Rewa News: रीवा बनारस नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर
रीवा बनारस नेशनल हाईवे देवतालाब स्थित तमारी ओवर ब्रिज में खड़े ट्रक से टकराया टेलर ट्रक,चालक घायल
Rewa News: रीवा बनारस नेशनल हाईवे में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है एक बार फिर से एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है, जहां दो ट्रैकों की आपस में जोरदार भिडंत हो गई, यह पूरा घटनाक्रम रीवा बनारस नेशनल हाईवे के देवतालाब स्थिति तमरी ओवर ब्रिज में हुआ है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के जनप्रतिनिधि बने घराती, 396 जोड़ों ने धूमधाम से रचाई शादी
इस सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा रहा ट्रेलर टकरा गया, बताया गया है कि ट्रेलर ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि खलासी मौके से फरार हो गया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मऊगंज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश की बड़ी खबर: BJP विधायक के भाई ने मारी अपने ही बेटे को गोली, जानिए डिटेल
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा बनारस नेशनल हाईवे में लौर थाना क्षेत्र के देवतालाब तमरी ओवर ब्रिज के ऊपर आज सड़क किनारे खड़े ट्रक में मनगवां से मऊगंज की ओर जा रहा ट्रेलर टकरा गया इस सड़क हादसे में जहां दोनों वाहन के परख़च्चे उड़ गए वहीं एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि खलासी मौके से फरार हो गया है. घायल चालक को उपचार के लिए मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.