Weather Update: दिवाली के बाद अब ठंडी का आगमन, जानिए आपके जिले में कब बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी किया आंकड़ा, दिवाली के बाद से शुरू हुई तापमान में गिरावट सर्द हुई रातें
Weather Update: दिवाली के बाद अब मध्य प्रदेश में ठंड का आगमन भी होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है क्योंकि रात में तापमान काफी हद तक गिर जाता है एवं कई जगह कोहरा भी देखा जाता है, अगर आप ने अब तक ठंड से बचने का जुगाड़ नहीं किया है तो जल्द करने और पेटियों में रखें रजाई और कंबल बाहर निकाल लें क्योंकि आपके जिले में जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है.
दरअसल पिछले वर्ष की बात की जाए तो नवरात्रि के समय से ही ठंड की शुरुआत हो जाती थी और दीपावली आने तक ठंड काफी हद तक बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार ठंड की शुरुआत दीपावली से हो रही है मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, कटनी, दमोह ऐसे जिले हैं जहां काफी हद तक तापमान में गिरावट देखी गई है इन जिलों में रात का तापमान काफी हद तक गिर जाता है.
हफ्ते भर बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पूरे मध्य प्रदेश में लगभग एक हफ्ते बाद से ठंड देखने को मिलेगी, अभी कई ऐसे जिले हैं जहां रात का तापमान काफी हद तक गिर जाता है लेकिन जैसे ही सूर्योदय होता है तो तापमान बढ़ने लगता है. लेकिन आने वाले एक हफ्ते बाद दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज, शहडोल, जबलपुर जिले ऐसे हैं जहां एक हफ्ते के बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
2 Comments