Business News

New Kia Seltos 2025 में होगी लांच, मिलेगी तगड़ी लुक और Advance Features

Mid Size SUV के तौर पर घरेलू बाजार में कई सारे विकल्प मौजूद है जिसमे से हुंडई क्रेटा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा Seltos भी घरेलू बाजार में एक फ़ीचर्स लोडेड मिड-साइज एसयूवी है. लेकिन सेल्स के मामले में यह कुछ खास नही कर पाई. इसलिए कंपनीं जल्द इसका नया जनरेशन लाने बाली है. आइये डिटेल से New Kia Seltos 2025 के बारे में जान लेतें हैं.

New Kia Seltos 2025: Mid Size SUV के तौर पर घरेलू बाजार में कई सारे विकल्प मौजूद है जिसमे से हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, वॉक्सवैगन टाईगुन, किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियां है. लेकिन Hyundai Creta की सेल्स देखें तो इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

New Kia Seltos 2025 में होगी लांच, मिलेगी तगड़ी लुक और Advance Features

इसके अलावा Seltos भी घरेलू बाजार में एक फ़ीचर्स लोडेड मिड-साइज एसयूवी है लेकिन सेल्स के मामले में यह कुछ खास नही कर पाई. लेकिन अब कंपनीं जल्द इसका नया जनरेशन लाने बाली है. जो लुक्स के मामले में काफी तगड़ी है. आइये डिटेल से New Kia Seltos 2025 के बारे में जान लेतें हैं.

New Kia Seltos 2025 इंजन

नई जनरेशन किया सेल्टोस में मिलने बाले इंजन की बात करें तो इस एसयूवी तीन इंजन के विकल्प दिए जाएंगे. जिसमें से पहला 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा तथा दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पैट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा एसयूवी में एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो बेहतर माइलेज के साथ आएगा.

ALSO READ: Affordable Maruti Fronx: 1 लाख DownPayment और 12 हजार Monthly EMI में लाएं घर, जानें Finance Plan

New Kia Seltos 2025 लांच डेट

नई जनरेशन किआ सेल्टोस का लांच अगले साल मई 2025 तक देखने को मिल सकता है. हालाकि कंपनीं की तरफ से इस एसयूवी को लेकर कोई भी जानकारी नही दी गई है.

ALSO READ: Affordable और 5 स्टार की सेफ्टी बाली Mini SUV Tata Punch की जानें डिटेल

New Kia Seltos 2025 फ़ीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) में आपको कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस एसयूवी को पहले से काफी ज्यादा प्रीमियम फील देगा. नई किया सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

New Kia Seltos 2025 में होगी लांच, मिलेगी तगड़ी लुक और Advance Features

वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, रियर AC वेन्ट्स, रियर आर्म्रेस्ट, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, ADAS, क्रूज कंट्रोल के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ALSO READ: Maruti Swift Finance Plan: Affordable Hatchback को मात्र 10 हजार की मासिक किस्त मे लाएं घर, जानें डिटेल

New Kia Seltos 2025 कीमत

कीमत की बात करें तो नई जनरेशन किआ सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 18 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक देखने को मिल सकती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!