Business News

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: 2025 की शुरुआत में किस Best SUVs को ख़रीदना है ज्यादा फायदेमंद, आइए जानें

हुंडई क्रेटा घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा बिकने बाली मिड साइज एसयूवी है. लेकिन अब एक एसयूवी ऐसी भी है जिसकी सेल्स फुल साइज एसयूवी में सबसे ज्यादा हो रही है. हम बात कर रहें हैं स्कार्पियो एन की, जिसकी तगड़ी सेल्स देखने को मिल रही है. अगर आप इन दोनों एसयूवी (Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta) में कंफ्यूज है. तो आइये जानतें हैं कि किसे ख़रीदना ज्यादा फायदेमंद है.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: घरेलू बाजार में कार मार्केट इस समय एसयूवी गाड़ियों की तरफ जा रहा है. हर एक एसयूवी की अच्छी खासी सेल्स देखने को मिल रही है लेकिन भारतीय सड़कों में दो एसयूवी ऐसी हैं जो इस समय सबसे ज्यादा सड़कों में दिख रही हैं. हुंडई क्रेटा घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा बिकने बाली मिड साइज एसयूवी है लेकिन एक एसयूवी ऐसी भी है,

जिसकी सेल्स फुल साइज एसयूवी में सबसे ज्यादा हो रही है. हम बात कर रहें हैं स्कार्पियो एन की जिसकी तगड़ी सेल्स देखने को मिल रही है. अगर आप इन दोनों एसयूवी (Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta) के डीजल बेस मॉडल को लेकर कंफ्यूज है तो आइये जानतें हैं कि किसे ख़रीदना ज्यादा फायदेमंद है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta इंजन

Mahindra Scorpio N Engine: महिंद्रा की सबसे पॉपुलर फुल साइज एसयूवी स्कार्पियो एन के डीजल बेस मॉडल में 2198 सीसी mHwk (CRDi) 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 130 bhp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस इंजन के साथ यह एसयूवी क्लेम्ड 16 kmpl तक का माइलेज देती है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: 2025 की शुरुआत में किस Best SUVs को ख़रीदना है ज्यादा फायदेमंद, आइए जानें

ALSO READ: Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल

Hyundai Creta Engine: हुंडई की पॉपुलर एसयूवी के डीजल बेस मॉडल में 1497 सीसी का U2 CRDi इंजन मिलता है जो 140 bhp की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह एसयूवी 21.8 kmpl का क्लेम्ड माइलेज देती है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: 2025 की शुरुआत में किस Best SUVs को ख़रीदना है ज्यादा फायदेमंद, आइए जानें

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta डाइमेंशन्स

Mahindra Scorpio N Dimensions: स्कार्पियो एन की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4662 mm, 1917 mm, 1857 mm है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: 2025 की शुरुआत में किस Best SUVs को ख़रीदना है ज्यादा फायदेमंद, आइए जानें

Hyundai Creta Dimensions: हुंडई क्रेटा की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4330 mm, 1790 mm, 1635 mm है.

ALSO READ: Jeep Discount Offers in January 2025: जीप की गाडियों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, जानिए किसमे कितनी छूट मिल रही है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta कीमत

Mahindra Scorpio N Price: महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कार्पियो एन के डीजल बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये है.

Hyundai Creta Price: हुंडई की पॉपुलर मिड साइज एसयूवी के डीजल बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.56 लाख रुपये है.

Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta: 2025 की शुरुआत में किस Best SUVs को ख़रीदना है ज्यादा फायदेमंद, आइए जानें

ALSO READ: New Hyundai Creta Electric में मिलेंगें कई Advance Features, जनवरी 2025 मे इस तारीख को होगी लांच

चीख़ती आवाजें की राय: Mahindra Scorpio N vs Hyundai Creta मे दोनो एसयूवी अपनी-अपनी जगह एक तगड़ी एसयूवी हैं लेकिन महिंद्रा स्कार्पियो में आपको थोड़े और ज्यादा पैसे में तगड़ा रोड प्रेजेंट तगड़ी लुक एक बड़ी एसयूवी की फील मिलती है जो हुंडई क्रेटा में नही मिलती.

अगर आपको एक बड़ी एसयूवी को चलाने में या उसकी पार्किंग में, दिक्कत आती है और आपको 7 सीटर की जरूरत नही है, तो हुंडई क्रेटा बढ़िया विकल्प है. लेकिन आपको बड़ी एसयूवी की फील चाहिए तो इस कीमत में Scorpio N से अच्छा विकल्प नही मिलेगा.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!