Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में कृषि उपसंचालक की बड़ी कार्यवाही, पांच दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त
रीवा जिले में अमानक बीज बेचने वाले पांच दुकानदारों के बीच लाइसेंस को कृषि विभाग के उपसंचालक ने निरस्त कर दिया है

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में लगातार अमानक बीज बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था लिहाजा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए रीवा कृषि विभाग के उपसंचालक के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच दुकानदारों के बीज लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है.
उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने अमानक बीज बेचने वाले पांच दुकानदारों के बीज विक्रय लाइसेंस को निरस्त करने के आदेश दिए हैं, यह कार्रवाई बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत की गई है, बीज निरीक्षक द्वारा दुकानदारों से बीज के नमूने लेकर कुठुलिया स्थित बीज परीक्षण प्रयोगशाला में अंकुरण परीक्षण कराया गया, परीक्षण में बीज के नमूने अमानक पाए गए, जिसके बाद संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जब इन नोटिसों का संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
ALSO READ: Best Selling SUV Dec 2024: जानिए किस एसयूवी ने मारी बाजी, किसकी सेल्स हुई सबसे ज्यादा
इन दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त
रीवा कृषि विभाग के उपसंचालक के द्वारा जिन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए गए व्हाट इसउनमें मेसर्स राजेश गुप्ता बीज भण्डार, मेसर्स अजय बीज भण्डार, मेसर्स हनुमान कृषि बीज भण्डार, मेसर्स मां कृषि केन्द्र, मेसर्स सांई ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स गुरू कृपा कृषि सेवा केन्द्र और मेसर्स कमलाकर ट्रेडर्स शामिल हैं, इसके अलावा मऊगंज जिले के मेसर्स मिश्रीलाल गुप्ता हनुमना का बीज लाइसेंस भी निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं। यह कदम किसानों को गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है.
One Comment