Mauganj News: मऊगंज पुलिस की सराहनीय पहल, साइबर फ्रॉड के आरोपियों को राजस्थान से खींच लाई पुलिस
Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज पुलिस ने रेशम पांडे डिजिटल अरेस्ट मामले में सराहनीय पहल करते हुए राजस्थान के अलवर जिले से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है
Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई साइबर फ्रॉड की घटना (Mauganj Cyber Fraud Case) ने सभी को हैरान कर दिया, यह पूरा मामला इतना गंभीर था कि अंत में महिला को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए टीम का गठन किया गया और मऊगंज के घुरेहटा निवासी साइबर फ्रॉड की घटना का शिकार हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने फ्रॉड करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर मऊगंज लाया है।बताया गया कि यह गैंग राजस्थान में बैठकर मऊगंज की महिला शिक्षिका से पुराने सिक्कों के एवज में करोड़ों का लालच देकर उसे न सिर्फ फ्रॉड का शिकार बनाया बल्कि उसे इस कदर डराया और धमकाया कि महिला को अपनी जान तक देनी पड़ी।
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में कृषि उपसंचालक की बड़ी कार्यवाही, पांच दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त
फिलहाल मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने इस पूरे मामले को न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि फ्रॉड करने वाली गैग को पकड़ने के लिए टीम गठित कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि मऊगंज के घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाली महिला शिक्षिका रेशमा पांडेय साइबर फ्रॉड की घटना का शिकार होने के बाद तीन दिन पूर्व आत्मघाती कदम उठा लिया था।महिला की मौत के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक महिला साइबर फ्रॉड की घटना का शिकार हुई है।जिसमें फ्रॉड द्वारा पुराने सिक्कों के एवज में उसे तकरीबन 2 करोड रुपए देने का लालच दिया और उसे अपने झांसे में लेकर महिला से कई बार पैसों का ट्रांजैक्शन कराया था।
महिला ने जब पैसे देने से इनकार किया तो फ्रॉड के द्वारा उसे तरह-तरह से डराया और धमकाया गया जिससे तंग आकर महिला आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गई और उसकी मौत हो गई।मामले में रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय के निर्देश पर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने टीम गठित कर साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए। जिस पर गठित टीम ने राजस्थान के अलवर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: Rewa Sainik School Admission: सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश का सुनहरा अवसर, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
मऊगंज पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में साहिल खान पुत्र मशरू खान उम्र 22 वर्ष, मुनफेद खान पुत्र नासीर खान उम्र 18 वर्ष और फरदीन खान पुत्र नसीर खान उम्र 22 वर्ष सभी निवासी सोनगढ़ थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान के बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल है जिन्होंने मिलकर मऊगंज की महिला शिक्षिका को न सिर्फ साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया था, बल्कि उसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया था।
फिलहाल राजस्थान के अलवर से साइबर फ्रॉड की गैंग में शामिल आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अनंत विजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक सुरेश यादव, आरक्षक वीरभद्र सिंह, आरक्षक अजय मौर्या, महिला आरक्षक काजल की सराहनीय भूमिका रही है।
2 Comments