Jio-Airtel और VI की बढ़ी टेंशन! BSNL के 65000 से अधिक टावर हुए लाइव
Bharat Sanchar Nigam Limited के द्वारा देश के कोने-कोने में अपने 65000 से अधिक 4G टावर को लाइव कर दिया गया है, बीएसएनल ने उपभोक्ताओं से किया बेहतर सुविधाओं का वादा
BSNL 4G Towers Live: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी गई है, जिसके बाद अब देश की निजी टेलीकॉम कंपनी जैसे Jio, Airtel और VI की मुश्किल बढ़ने वाली है, क्योंकि कंपनी ने अपने 65,000 से अधिक 4G टावर को देश के कोने-कोने में लाइव कर दिया है.
बता दें कि देश की जानी-मानी निजी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल के द्वारा देशभर में लगभग 1 लाख 4G टावर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसका 50% से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है और अब बीएसएनएल ने देश भर में 65000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर को एक्टिवेट करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा धमाका किया है.
BSNL की तरफ जा रहे उपभोक्ता
Bharat Sanchar Nigam Limited के द्वारा लगातार एक के बाद एक सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किया जा रहे हैं इसके अलावा देश में मौजूद निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान होकर उपभोक्ता बीएसएनल (BSNL) परिवार का हिस्सा बन रहे हैं, बीएसएनएल के पास हर महीने लाखों लोग पोर्ट करके कंपनी का हिस्सा बन रहे हैं इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी के द्वारा लगातार अपने नेटवर्क और सुविधाओं को बेहतर बनाने की ओर काम किया जा रहा है.
टाटा के साथ मिलकर 5G की टेस्टिंग
भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के द्वारा टाटा (TATA) के साथ मिलकर अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने की ओर काम किया जा रहा है, बीएसएनल का उद्देश्य है कि अपने पुराने 3G इंफ्रास्ट्रक्चर को धीरे-धीरे समाप्त करते हुए इसे 4G और 5G तक ले जाना है, एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करनी है जिसके लिए बीएसएनएल और टाटा आपस में मिलकर काम कर रहे हैं.
ALSO READ: Airtel New Recharge Plan: महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल लेकर आया सिर्फ Voice Call और SMS बाला प्लान
सोशल मीडिया पर BSNL ने दी जानकारी
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जानकारी देते हुए बताया है कि Bharat Sanchar Nigam Limited के द्वारा 65000 से ज्यादा 4G टावर को लाइव कर दिया गया है, कंपनी ने यह पोस्टर जारी करते हुए ग्राहकों को स्ट्रांग सिग्नल बेहतर रीच और फास्ट स्पीड का वादा भी किया है.
With 65,000+ #BSNL4G towers now live, experience the power of stronger signals, wider reach, and faster speeds like never before.
Stay ahead, stay connected with #BSNL! #BSNLIndia #ConnectingBharat #PowerYourWorld pic.twitter.com/DdZSKXxYwg
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 23, 2025
One Comment