MP New Excise Policy: मध्य प्रदेश में लागू होने जा रही नई आबकारी नीति अब इतनी महंगी होगी शराब
मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने जा रही है जिसके बाद शराब महंगी होने के साथ-साथ देसी शराब को 90 एवं 180 मल के बोतल में ही बेचा जाएगा
MP New Excise Policy: मध्य प्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कैबिनेट बैठक के दौरान 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई शराब नीति को मंजूरी दे दी गई है, जिसके मुताबिक शराब दुकानों के आवंटन मूल्य में 20% के वृद्धि करने का प्रस्ताव जारी किया गया है
इस बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया है की देसी शराब को 90 एवं 180ML की बोतल में बेचा जाएगा, दरअसल हाल ही में देवी अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई जिसमें नई आबकारी नीति (MP New Excise Policy) पर मोहर लग चुकी है, शराब दुकानों को 20% की वृद्धि के साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित किया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: आपस में भिड़ी रीवा जिले के दो अनुभागों की पुलिस, जानिए कौन पड़ा भारी
इस तरह से मिलेगा ठेका
नई आबकारी नीति के तहत कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं, नई नीति के मुताबिक 80% या इससे अधिक की राशि जमा करने पर ही नवीकरण की अनुमति मिलेगी या फिर लॉटरी के जरिए एवं ई टेंडर के माध्यम से शराब दुकानों का ठेका मिलेगा.
सरकार ने फैसला लिया है कि विदेशी वेयरहाउस की सप्लाई व्यवस्था को ऑटोमेशन मोड में किया जाएगा इसके अलावा वेयरहाउस को स्मार्ट वेयरहाउस में परिवर्तित करते हुए सभी प्रकार की गतिविधियों में नजर रखी जाएगी, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब सिर्फ ई-चलान और ई-बैंक गारंटी ही मान्य होगी सरकार ने साधारण बैंक गारंटी और FD को ना मंजूर कर दिया है.
ALSO READ: Jio-Airtel और VI की बढ़ी टेंशन! BSNL के 65000 से अधिक टावर हुए लाइव
2 Comments