Business News

Toyota Hyryder Electric: मारुति के बाद टोयोटा भी Launch करेगी अपनी इलेक्ट्रिक हाईराइडर, मिलेगी 500Km तक की रेंज

मारुति की अपकमिंग एसयूवी e Vitara को मार्च 2025 में लांच किया जा सकता है जिसके बाद टोयोटा भी अपनी Toyota Hyryder Electric को लांच करेगी. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Toyota Hyryder Electric: मारुति अपनी पहली अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा (Maruti e Vitara) को 17 जनवरी 2025 से शुरू और 22 जनवरी तक चलने बाले Bharat Mobility 2025 में शोकेस कर चुकी है और ऐसी उम्मीद की जा रही है मार्च में इसे लांच भी किया जाएगा. इस एसयूवी के लांच के बाद टोयोटा भी,

Toyota Hyrider Electric: मारुति के बाद टोयोटा भी Launch करेगी अपनी इलेक्ट्रिक हाईराइडर, मिलेगी 500Km तक की रेंज

इसी एसयूवी पर बेस्ड ई हाईराइडर (e Hyriyder) को लांच कर सकती है. हालाकि इसका लांच शायद साल के अंत मे किया जाए. आइये Toyota Hyryder Electric के लांच डेट, फ़ीचर्स, बैटरी और रेंज के बारे में जान लेतें हैं.

Toyota Hyryder Electric

मारुति की मार्च 2025 में लांच होने बाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara के लांच के बाद टोयोटा भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक e Hyryder को लांच करेगी जो ई विटारा पर बेस्ड होगी. इस एसयूवी में आपको वही सारे फ़ीचर्स, बैटरी और रेंज दी जाएगी जो आपको इलेक्ट्रिक विटारा में देखने को मिलेगी.

ALSO READ: All New Kia Syros Price: कम कीमत और तगडे फ़ीचर्स के साथ किआ सिरोस देगी 3XO और NEXON को टक्कर

Upcoming Toyota Hyryder Electric बैटरी और रेंज

टोयोटा ई हाईराइडर में भी आपको 49 kWh और 61 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इन दोनों बैटरी पैक के साथ आपको इस एसयूवी में 142 bhp से लेकर 172 bhp की पॉवर और 189 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है. रेंज की बात करें तो इस एसयूवी में आपको 450 से लेकर 500 किलोमीटर तक कि रेंज ऑफर की जा सकती है.

Upcoming Toyota Hyrider Electric

ALSO READ: Tata Sierra: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई टाटा सिएरा, तगड़ी लुक और तगडे फ़ीचर्स से है लैस

Toyota Hyryder Electric फ़ीचर्स

E Hyryder के फ़ीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में आपको 360 डिग्री कैमरा, ADAS, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड सीट्स, पेनोरमिक सनरूफ के अलावा कई सारे फ़ीचर्स ऑफर किये जा सकतें हैं.

ALSO READ: Mahindra THAR ev: 2025 में Launch हो सकती है थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें डिटेल

टोयोटा ई हाईराइडर लांच डेट

Toyota E Hyryder के लांच डेट की बात करें तो इस एसयूवी को e Vitara के लांच के बाद ही पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही कि यह एसयूवी साल के आखिर में लांच की जा सकती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!