Mauganj News: प्रयागराज महाकुंभ से सिंगरौली जा रही बस पलटी, हादसे के बाद मची चीख पुकार एक की मौत
Mauganj Bus Accident: मऊगंज थाना क्षेत्र के बहेराडाबर गांव के समीप प्रयागराज से सिंगरौली जा रही बस पलटी,एक महिला की मौत एक दर्जन लोग हुए घायल
Mauganj News: मऊगंज जिला 30 और 31 जनवरी की दरमियानी रात हादसों से दहल गया जहां एक के बाद एक कई हादसे सामने आए, इसी बीच प्रयागराज से सिंगरौली जा रही बस भी हादसे का शिकार हो गई, श्रद्धालुओं से भरी बस मऊगंज जिले के बहेराडाबर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई.
मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेराडाबर गांव के समीप प्रयागराज से सिंगरौली जा रही है तेज रफ्तार बस पलट गई, जिससे एक महिला की जहां मौत हुई है वही एक दर्जन लोग घायल हुए हैं यह दर्दनाक हादसा आज 31 जनवरी की 4 बजे भोर का बताया जा रहा है, जब बहेराडाबर गांव के लोग गहरी नींद में थे तभी गाव मे चीख पुकार मच गई, लोग घरों से बाहर निकाल तो देखा की एक बस पलटी हुई है और उसमें सबार तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मऊगंज पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया वही मृतक महिला का शव मर्चुली रखबाया.
संगम स्नान के बाद सिंगरौली जा रही थी बस
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के लोग बस बुक करके प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए गए हुए थे और वापस सिंगरौली जाते समय मऊगंज जिले के बहेराडाबर गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार बस पलट गई, माना जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ है.
महिला की मौत कई घायल
इस हादसे में सोनौआ अगरिया पती चन्द्रभान अगरिया भरसेड़ी थाना सरई जिला सिगरौली उम्र 55 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया गया है जहां सभी घायलों का उपचार जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन के माध्यम से सीधा कराया.