Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा का दुबई में 150 करोड़ का बंगला, पूछताछ में अब तक हुए यह खुलासे
Saurabh Sharma News: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से पूछताछ में अब तक 550 करोड रुपए की संपत्ति का हुआ खुलासा, स्कूल कॉलेज पेट्रोल पंप सहित मछली के ठेके में भी लगाए थे पैसे
Saurabh Sharma Case: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा की अवैध कमाई का हिसाब किताब खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं जिसमें से दुबई में 150 करोड रुपए के बंगले की बात सामने आ रही है. सौरभ शर्मा ने मात्र 7 साल परिवहन विभाग में नौकरी करके 550 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की है.
पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा गिरफ्तार हो चुका है लोकायुक्त के द्वारा की गई पूछताछ में कई बड़े सच सामने आए हैं, सौरभ शर्मा ने कुल 7 साल परिवहन विभाग में नौकरी की जिसमें उसने 550 करोड़ से अधिक कि संपत्ति बनाई, सौरभ शर्मा हवाला के जरिए पैसे का लेनदेन करता था.
सौरभ शर्मा ने अपनी काली कमाई का पैसा कई प्रॉपर्टी और बिजनेस में भी लगाया, जानकारी के अनुसार उसने भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर में अपनी पत्नी दिव्या शर्मा एवं सहयोगी चेतन गौर के नाम पर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीद रखी है, इसके अलावा गोविंद सागर और राजघाट डैम में सौरभ शर्मा के द्वारा अपनी पत्नी दिव्या शर्मा के नाम से मछली का ठेका भी लिया गया है.
पेट्रोल पंप स्कूल और जमीन के बिजनेस में भी सौरभ शर्मा
सौरभ शर्मा ने अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्त में परिवहन विभाग की नौकरी पाई थी, परिवहन विभाग में आरक्षक के तौर पर 7 साल तक पदस्थ रहने के बाद सौरभ शर्मा अब धीरे-धीरे व्यापारी बन रहा था, सौरभ शर्मा ने पेट्रोल पंप, मकान, जमीन, मछली का ठेका, शराब ठेका सहित स्कूल के बिजनेस में भी उतर गया.
ALSO READ: BSNL Recharge Plan: मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी और कीमत भी रहेगी कम, जानें बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
रिश्तेदारों से हो सकती है पूछताछ
सौरभ शर्मा के पास काली कमाई की संपत्ति इतनी थी कि अब उसे समझ में नहीं आ रहा था कि इस खपत कैसे किया जाए, इसके लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों का भी सहारा लिया है पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, अब मान जा रहा है कि लोकायुक्त सौरभ शर्मा के रिश्तेदार और करीबियों से भी पूछताछ कर सकती है.
One Comment