Mauganj News: मऊगंज बनेगा नगर पालिका, यहां होगा बाईपास का निर्माण, मऊगंज को चमकाने का प्लान तैयार
Mauganj Municipality: मऊगंज को नया जिला बने लगभग 18 महीने का समय बीत चुका है और अब धीरे-धीरे यह अपने अस्तित्व में आ रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की 27 घोषणाओं पर अमल के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं
Mauganj News: रीवा से अलग करके 15 अगस्त 2023 को मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 व नया जिला बनाया गया, जिला बने लगभग 18 महीने का समय बीत चुका है और अब मऊगंज जिला अपने अस्तित्व में धीरे-धीरे आ रहा है, शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत मऊगंज को चमकाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है जिसमें मऊगंज को नगर परिषद से अब नगर पालिका की और विस्तार किया जाएगा इसी तरह से तहसील, उप-तहसील सहित नगर परिषद का भी गठन होगा.
ALSO READ: LPG Gas Price: बजट से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आई गिरावट
नगर परिषद से नगर पालिका बनेगा मऊगंज
मऊगंज नगर परिषद से जुड़े हुए आधा दर्जन के लगभग ग्राम पंचायतो को जोड़कर मऊगंज को नगर परिषद से अब नगर पालिका की ओर विस्तार किया जाएगा, दरअसल अब तक मऊगंज नगर परिषद है जिसे अब नगर पालिका बनाने का पूरा प्लान लगभग तैयार हो चुका है.
सरकार द्वारा प्रस्ताव भी मंगाया गया है, माना जा रहा है कि मऊगंज नगर से सटे हुए गांव जैसे हिडवार, बरयाँकला, मऊ बगदरा, दुवगवां दुबान, मुदरिया, भाठी सहित कई गांवों को जोड़कर नगर परिषद से नगर पालिका की ओर विस्तार किया जाएगा.
यहां होगा बाईपास का निर्माण
मऊगंज जिले का खटखरी बाजार जिससे होकर रीवा मिर्जापुर नेशनल हाईवे गुजरता है, जहां लगातार दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए अब खटखरी बाजार को अलग कर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए सरकार के द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के मऊगंज आगमन के दौरान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा खटखरी में बाईपास बनाने की मांग की थी जिसको लेकर अब सरकार ने प्रस्ताव मांगा है.
ALSO READ: New Tax Regime 2025: बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, अब इन्हें नहीं देना होगा टैक्स
तहसील उप तहसील और नगर परिषद की सौगात
मऊगंज को चमकाने का सरकार ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है मऊगंज को नगर पालिका के साथ-साथ, देवतालाब और खटखरी को उप-तहसील से तहसील बनाया जाएगा, वही मऊगंज का अदवांचल क्षेत्र पिपराही को उप तहसील बनाया जाएगा इसी तरह से खटखरी को नगर परिषद की सौगात भी मिलेगी जिसके भी प्रस्ताव मांगे गए हैं.
सरकार ने मांगे प्रस्ताव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 दिसंबर 2024 को मऊगंज की सभा को संबोधित करते हुए देवतालाब और मऊगंज विधानसभा के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी, मोहन यादव ने देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की सभी मांगों को स्वीकार किया था.
जिसमें से 27 घोषणाओं के लिए सरकार द्वारा मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिस पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने टीएल बैठक दौरान संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के बसपा जिला अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाना पड़ा महंगा, अब पीछे पड़ी पुलिस
2 Comments