Prayagraj Maha Kumbh Mela में फिर भड़की भीषण आग, कई सिलेंडर ब्लास्ट कॉटेज जलकर राख
Prayagraj Maha Kumbh Mela Fire प्रयागराज महाकुंभ इस्कॉन किचन से भड़की भीषण आग, तीन सिलेंडर हुए ब्लास्ट मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, आग पर पाया गया काबू

Prayagraj Maha Kumbh Mela में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना निकलकर सामने आई है, जहां इस्कॉन के किचन से भड़की आग इस कदर विकराल हो गई कि देखते ही देखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और कॉटेज जलकर राख हो गए, दरअसल इसके पहले भी Prayagraj में दो आगजनी की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट में भी आग लग चुकी है.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज संगम मेला (Prayagraj Maha Kumbh Mela) क्षेत्र सेक्टर 18 शंकराचार्य मार्ग में स्थित इस्कॉन के किचन से आग भड़की और देखते ही देखते एक के बाद एक तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए और फिर यह आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास के कई कॉटेज भी जलकर राख हो गए.
ALSO READ: Mp Breaking News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लड़ाकू विमान Mirage-2000 खेत मे हुआ क्रैश
#WATCH | Prayagraj | A fire breaks out in Sector 18, Shankaracharya Marg of Maha Kumbh Mela Kshetra. Fire tenders are at the spot. More detail awaited pic.twitter.com/G4hTeXyRd9
— ANI (@ANI) February 7, 2025
आग पर पाया गया काबू
महाकुंभ में सेक्टर 18 शंकराचार्य मार्ग इस्कॉन के किचन से भड़की इस आज की सूचना तत्काल प्रशासन के द्वारा फायरफाइटर को दी गई. इसके बाद बिना समय गवाई मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है जानकारी के अनुसार इस आगजनी की घटना में कोई भी जनहानि की घटना घटित नहीं हुई.
ALSO READ: Vidyut Vibhag Vacancy 2025 की कल है Last Date, जल्द कर लें आवेदन, निकल जायेगा हाथ से मौका
One Comment