Affordable Moto g85 के 50 MP कैमरा 5000 mAh बैटरी और कम कीमत जान खरीददारों की लगी भीड़
अगर आप भी सभी ख़रीददरों की तरह Moto g85 को लेने की इक्षा रखतें हैं तो आइये इस तगडे स्मार्टफोन के कीमत और फ़ीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.

Moto g85 Price And Features: घरेलू बाजार में इस समय Moto काफी एक्टिव दिख रहा है क्यों कि मोटो ने कम रेंज में इतने सारे स्मार्टफोन को लांच कर चुका है जिनकी कीमत तो कम है लेकिन आपको तड़के तगडे फ़ीचर्स ऑफर किये जा रहें हैं.
हालांकि इस कॉम्पटीशन के वजह से लोगों का काफी फायदा हो रहा क्योंकि मार्केट में जितना ही कॉम्पटीशन बढ़ेगा लोगों का उतना ही फायदा होगा. आइये इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल
Moto G85 कीमत
मोटोरोला के इस तगडे स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात किया जाए तो इस फोन को आप 17,999 रुपये में खरीद सकतें हैं. हालाकि कुछ बैंकों द्वारा इस फोन को खरीदने पर कुछ खास ऑफर भी दिया जा रहा है.
Moto g85 स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 120 hz बाला ओलेड डिस्प्ले मिलता है. कैमरा की बात करें तो Moto g85 में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
ALSO READ: Best Smartphone Under 25000: पच्चीस हजार की कीमत में ये है सबसे तगडा स्मार्टफोन