Satna News: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा लापता..! शहर की दीवारों में लगे पोस्टर
Satna Poster Controversy: मध्य प्रदेश के सतना शहर की दीवारों में लगे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के गुम होने के पोस्टर, पोस्टर चिपकाने वाले ने खुद को बताया सतना का शुभचिंतक

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में नया पोस्टर विवाद सामने आया है जहां शहर की दीवारों में कई जगह पर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Satna Vidhayak Siddharth Kushvaha) के गुम होने के पोस्टर लगाए गए हैं, इतना ही नहीं बल्कि दीवार पर पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति ने खुद को सतना का शुभचिंतक बताया है. दरअसल यह पूरा मामला सतना में मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाने के संबंध से जुड़ा हुआ है.
दरअसल पिछले दिनों खबर आई थी कि सतना मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाई जाएगी, इसके बाद जनता में भारी आक्रोश है. अब सोशल मीडिया पर भी लगातार इसका विरोध हो रहा है लेकिन इसी बीच कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Satna Vidhayak Siddharth Kushvaha) की चुप्पी को लेकर शहर की दीवार पर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को गुमशुदा करार दिया गया है.
ALSO READ: प्रयागराज को मिला बड़ा तोहफा, यमुना नदी पर बनेगा नया पुल, जानें डिटेल
पोस्ट में क्या लिखा है..?
सतना शहर की दीवार पर पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने खुद को सतना का शुभचिंतक बताते हुए लिखा है ‘तलाश गुमशुदा तलाश’ विधायक सतना की तलाश, सतना से छिन रहा कैंसर यूनिट विधायक जी गुम, सतना का शुभचिंतक” जब इस पोस्ट को लोगों ने देखा तो बवाल मच गया और अब इस पोस्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगी.
ALSO READ: MP में इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, 160 से 220 km/h की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

मेडिकल कॉलेज के बजट में कटौती
सतना मेडिकल कॉलेज जिसे पहले 550 करोड रुपए तक का बजट मिलता था अब उसे घटाकर 383 करोड रुपए कर दिया गया है, जिसके चलते कैंसर यूनिट समेत कई महत्वपूर्ण सुविधा अब हटा दी गई है लेकिन कैंसर यूनिट हटाए जाने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और सबसे अधिक लोगों को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Satna MLA Siddharth Kushvaha) की चुप्पी परेशान कर रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर गरजा बुलडोजर, आंखों में आंसू और ठेलिया में गृहस्थी
One Comment