Madhya Pradesh
MP में इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, 160 से 220 km/h की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
मध्यप्रदेश में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जो बिना और इटारसी के बीच मे होंगी. जल्द शुरू हो सकता है काम

WhatsApp Group
Join Now
Mp News Hindi: मध्यप्रदेश के दो शहरों इटारसी और बीना स्टेशन के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जिसपर हाई स्पीड ट्रेन आराम से चल सकेंगी. इस नई लाइन का सर्वे भी पूरा हो चुका है और रेलवे बोर्ड को भेजा भी जा चुका है. स्वीकृत मिलने का बाद जल्द ही काम भी शुरू किया जा सकता है.
बीना और इटारसी के बीच इस चौथी लाइन के बिछने से यात्रियों को काफी फायदा होगा क्योंकि इस लाइन में फ़ास्ट ट्रेने चलेगी जिससे यात्रियों का यात्रा में काफी समय बचेगा.
ALSO READ: MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड एग्जाम से पहले सक्रिय हुए पेपर माफिया, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ धंधा
160 से 220 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
इटारसी और बीना के बीच चौथी नई लाइन के बिछने से तेज गति से चलने बाली सुपरफ़ास्ट और एक्सप्रेस ट्रेने इस पर दौड़ेंगी जिससे यात्रियों का अभी जितना समय लगता है फिर आधा लगेगा और समय की बचत होगी.