Business News

Affordable Split AC: 20 हजार की कीमत वाली Split AC के लिए उमड़ी भीड़, फ्लिपकार्ट में मिल रहा जबरदस्त ऑफर

गर्मी का मौसम आने को तैयार है. कई जगहों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप सस्ती Affordable Split AC खरीदना चाहतें हैं तो फ्लिपकार्ट में तगडा डिस्काउंट मिल रहा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Affordable Split AC: गर्मी का मौसम आने को तैयार है. कई जगहों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तो लोगों को पंखे की जरूरत पड़ने लगी है. लेकिन जल्द ही लोगों को कूलर और AC की जरूरत पड़ने लगेगी.

Affordable Split AC Under ₹20,000: Market Buzzes with Buyers
Affordable Split AC Under ₹20,000: Market Buzzes with Buyers

ऐसे में अगर आप सस्ती Split AC (Affordable Split AC) खरीदना चाहतें हैं तो फ्लिपकार्ट में तगडा डिस्काउंट मिल रहा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

यहां मिल रही सस्ती स्प्लिट एसी

मार्च के महीने के खत्म होने के बाद अप्रैल-मई और जून में मौसम काफी गर्म हो जाता है. तब कूलर और पंखे काम नही करते. ऐसे में एसी की जरूरत महसूस होती है. अगर आप एक सस्ती 1.5 टन एसी (Affordable Split AC) की तलाश में हैं तो फ्लिपकार्ट में तगडा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. आइये Discount Offer के बारे में डिटेल से जान लेतें है.

ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह

इन Split AC में मिल रहा तगडा डिस्काउंट

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC (4503446): वोल्टास की इस एसी की फ्लिपकार्ट में कीमत 64,990 रुपये है जिसपर 47 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद आप इसको मात्र 33,990 रूपये में खरीद सकतें है.

Affordable Split AC Under ₹20,000: Market Buzzes with Buyers
Affordable Split AC Under ₹20,000

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसके तहत आप 5200 रुपये की और भी बचत कर सकतें है. इसके अलावा भी कई सारे Split AC मे तगड़े डिस्काउंट दिए जा रहें हैं. 

ALSO READ: Tesla’s First Showroom in India: मुंबई में इस जगह खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम

20 हजार से भी कम कीमत वाली Affordable Split AC

MarQ 0.7 Ton 3 Star Split Inverter AC: इस एसी की कीमत फ्लिपकार्ट में 46,499 रुपये है जिस पर 57 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद इस एसी को सिर्फ 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ALSO READ: Samsung Galaxy A Series में दो तगड़े फोन हुए लांच, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिल रहा 12GB रैम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!