प्रयागराज महाकुंभ में नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये, परिवार में खुशी का माहौल
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अरैल में रहने वाले पिंटू ने नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भारी जन सैलाब देखने को मिला. 66 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ में गंगा स्नान किया. देश के साथ-साथ विदेश से भी कई सारे श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. ऐसे मे एक प्रयागराज के ही अरैल में रहने वाले पिंटू महरा और उनके परिवार

ने मिलकर 30 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. पिंटू का पूरा परिवार पीढ़ियों से नाव चलाने का काम करता है. और इस महाकुंभ में पिंटू और उनके परिवार ने कई श्रद्धालुओं को नाव में बिठाकर स्नान कराया. कड़ी मेहनत के कारण पिंटू और उनके परिवार ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ALSO READ: Actress Ranya Rao Arrested: 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गई अभिनेत्री, जानिए पूरा मामला
पिंटू महरा के परिवार में थी 100 से अधिक नावें
पिंटू और उनके परिवार के पास 100 से अधिक नाव थी. और महाकुंभ में इस साल करीब 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं से आस्था की डुबकी लगाई. जिससे पिंटू और उनके परिवार ने मिलकर करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की. हर नाव ने करीब 7 से 10 लाख रुपये की कमाई की. इतनी कमाई पहली बार हुई क्योंकि लगातार नाव चालकों को 45 दिन से भी ज्यादा दिन तक काम मिला. जिससे मोटी कमाई हुईं.
ALSO READ: मध्यप्रदेश न्यूज़: जमींदोज होगा यह पूरा शहर, 22 हजार मकान और बिल्डिंग होंगे धराशायी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया जिक्र
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में महरा परिवार की कमाई के साथ साथ उनके मेहनत का जिक्र किया.
One Comment