Actress Ranya Rao Arrested: 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गई अभिनेत्री, जानिए पूरा मामला
Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री 14.8 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट से हुई अरेस्ट, आइये जानतें है पूरा मामला

Actress Ranya Rao Arrested: भारत के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा सोने की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर ही कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री Ranya Rao लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स करती आ रही है इसी वजह से वे लगातार DRI की निगरानी में थीं और अब रान्या गिरफ्तार कर लिया गया है.
Ranya Rao को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
सोने की तस्करी के मामले में रान्या रॉव को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां एक्ट्रेस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. DRI के अधिकारियों के अनुसार एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोने को अपने शरीर में पहना हुआ था और बाकी सोना कपड़ो में छिपा रखा था.
पुलिस कर रही जांच- Actress Ranya Rao Arrested
इस पूरे मामले में (Gold Smuggling Case) पुलिस जांच में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या Ranya Rao अकेले ही ऐसा कर रही थी या फिर इस तस्करी और किसी बड़े नेटवर्क का हाथ था. पुलिस के बताने के अनुसार कन्नड़ फ़िल्म की अभिनेत्री रान्या राव ने,
15 दिनों में चार बार भारत से दुबई की यात्रा की जिसके बाद ही उनपर शक हुआ और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ALSO READ: Ajith Kumar New Porsche 911 GT3 RS: सुपरस्टार अजित कुमार ने ख़रीदी एक और सुपरकार, जानें डिटेल
2 Comments