Mauganj News: सीधी जिले के युवक कर रहे थे कफ सिरप की तस्करी, मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
मऊगंज जिले में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप पुलिस के हाथ लगी है, जब पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर इनसे पूछताछ की तो मालूम चला कि यह युवक भी सीधी जिले के ही निवासी हैं

Mauganj News: मध्य प्रदेश का सीधी जिला जिसका नाम तो सीधी है लेकिन इन दिनों इस क्षेत्र के युवा टेढ़े मेढ़े काम में उतर गए हैं, दरअसल पिछले कुछ महीने से लगातार एक के बाद एक बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप रीवा और मऊगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पकड़ी जा रही है.
ज्यादातर मामलों में सीधी के नवयुवक इस घिनौने और काले कारोबार में उतर रहे हैं. इस घटना में भी बोलेरो मलिक को मोटी रकम कमाने का लालच देकर तस्करी में शामिल किया गया. इसके पहले भी कफ सिरप की तस्करी करने के मामले में सीधी जिले के ही दो कबड्डी के नेशनल खिलाड़ियों को जेल भेजा जा चूका है. अगर लगातार ऐसी ही घटनाएं होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब सीधी जिले का भविष्य सलाखों के पीछे कैद होगा.
दरअसल एक बार फिर से मऊगंज जिले में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप पुलिस के हाथ लगी है, जब पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर इनसे पूछताछ की तो मालूम चला कि यह युवक भी सीधी जिले के ही निवासी हैं,
मऊगंज एसपी दिलीप कुमार सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बिना नंबर की चमचमाती बोलेरो वाहन में उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में नशे की खेत मऊगंज की तरफ आने वाली है, इसके बाद सभी थाना प्रभारी को अलर्ट मोड पर रखा गया, वही एडिशनल एसपी और एसडीओपी के मार्गदर्शन में हाईवे पर जाल बिछाया गया,
पुलिस को देखकर आरोपी सायरन बजाते हुए भाग निकले, इसके बाद दोबारा से घेराबंदी करते हुए इन्हें मऊगंज सिंचाई विभाग कॉलोनी मैदान के सामने दबोच लिया गया. पुलिस ने जब बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो वाहन में 1140 सीसी नशीली कफ सिरप कीमत 1 लाख 25 हज़ार 4 सौ रुपए बरामद हुई.
दरअसल इस नशीली कफ सिरप की तस्करी करने के लिए आरोपियों ने नई बोलेरो वाहन का इस्तेमाल किया था, आरोपियों ने जाम और पुलिस से बचने के लिए बोलेरो में हूटर भी लगा रखा था.
पुलिस ने वाहन चालक पुष्पेंद्र गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी कुचवाही थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया है, पुलिस ने जब आरोपी पुष्पेंद्र गुप्ता से पूछताछ की तो मालूम चला कि यह युवक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है,
आरोपी ने खुलासा किया है कि कि यह पूरी तस्करी सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र निवासी राहुल सिंह गहरवार के इशारे पर हो रही थी, दरअसल राहुल सिंह गहरवार आदतन अपराधी होने के साथ-साथ नशे का काफी बड़ा तस्कर है, आरोपी के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
वाहन चालक पुष्पेंद्र गुप्ता ने यह भी बताया कि यह बोलेरो वाहन नाबालिक बालक का है, बारिश की वजह से बोलेरो वाहन की किस्त नहीं पूरी हो पा रही थी, जिसके कारण मुख्य सरगना राहुल सिंह गहरवार के द्वारा प्रलोभन देकर बोलेरो वाहन का उपयोग नशीली कफ सिरप की तस्करी के लिए किया गया,
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरी हुआ जल संसाधन विभाग का कार्यालय, आम जनता सहित कर्मचारी कर रहे तलाश
इसके अलावा वाहन चालक ने यह भी खुलासा किया कि यह माल उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सुमित केसरी के यहां से राहुल सिंह गहरवार के इशारे पर लोड किया गया था,, इस नशे की खेप को पहले सीधी और फिर रीवा के कबड्डी मोहल्ले में सप्लाई करना था.
फिलहाल मऊगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन तस्करों के अरमानों पर पानी फेर दिया है और नशीली कफ सिरप, बोलेरो वाहन, मोबाइल फोन सहित कुल 15 लाख रुपए का मसरूका जप्त किया है.
2 Comments