Sawan Special Train: सावन में शिवभक्तों को बड़ी सौगात, इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन शुरू
सावन महीने में शिवभक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. भोपाल से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन (Sawan Special Train) शुरू हो चुकी है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Sawan Special Train: सावन के इस प्रवित्र महीने को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन भोपाल से उज्जैन के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन के चलने से महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी.
यह ट्रेन आज यानी कि 10 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन भोपाल से रात 2:15 बजे शुरू होगी और वहीं उज्जैन से रात 9 बजे वापस होगी. जो उसी रात 1:05 बजे भोपाल पहुंच जाएगी.
भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
Sawan Special Train के चलने से भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा सावन के पवित्र महीने में सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
इस ट्रेन के सावन महीने में चलने से लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होगा साथ ही उनकी यात्रा काफी ज्यादा आरामदायक हो सकेगी.
ALSO READ: मध्यप्रदेश छात्रसंघ चुनाव पर HC सख्त, ऐसे में तो पिछड़ जाएगा मध्यप्रदेश