Madhya Pradeshmauganj

Shiv Mandir Deotalab: सावन मेले में देवतालाब शिव मंदिर में विशेष इंतजाम, 150 पुलिसकर्मी तैनात, इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

Shiv Mandir Deotalab Sawan Mela 2025: मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में सावन के दौरान लगने वाले मेले को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत 150 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी

WhatsApp Group Join Now

Shiv Mandir Deotalab: मऊगंज जिले में स्थित देवतालाब शिव मंदिर जिसे विंध्य क्षेत्र का रामेश्वरम भी कहा जाता है, हर वर्ष सावन के महीने में देवतालाब शिव मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखी जाती है, लोग दूर-दूर से देवतालाब शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.

सावन महीने में हर वर्ष भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है, जिनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा भी कमर कस ली गई है, 11 जुलाई से देवतालाब शिव मंदिर में लगने वाले सावन के मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है, जिसमें से पुलिसकर्मियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के सिरमौर जनपद पंचायत में तख्तापलट की तैयारी, 19 जनपद सदस्यों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

150 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

11 जुलाई से देवतालाब शिव मंदिर में दो शिफ्ट में 150 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें से एक शिफ्ट में 20 महिला और 50 पुरुष कर्मी तो वहीं दूसरे शिफ्ट में भी इसी तरह से कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी, कुल मिलाकर लगभग डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों को देवतालाब मेला क्षेत्र में ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है.

इस तरह से रहेगी पार्किंग व्यवस्था

देवतालाब शिव मंदिर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, 

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नईगढी मार्ग से देवतालाब आने वाले वाहनों को गनिगवा पेट्रोल पंप के समीप पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है. वहीं गंगेव तिवरिगवा के रास्ते से आने वाले वाहनों को खटखरिहा तालाब के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. इसी तरह से रीवा मऊगंज से आने वाले वाहनों के लिए स्टेडियम स्थल को पार्किंग बनाया गया है.

ALSO READ: MP News: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला बिजली विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती, किसानों का 84 करोड रुपए माफ

सीसीटीवी से मंदिर परिसर की होगी मॉनिटरिंग

देवतालाब शिव मंदिर परिसर की मॉनिटरिंग सीसीटीवी के माध्यम से भी की जाएगी, इसके लिए मंदिर परिसर एवं महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, इसके अलावा आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!