Business NewsLatest News

अब Tesla लेने का सपना हो सकता है पूरा, टेस्ला ने खोला मुम्बई में अपना पहला शोरूम

कई कार लवर्स काफी समय से टेस्ला की गाड़ियों को भारत मे खरीदना चाहतें थे लेकिन अब उनका यह सपना पूरा हो सकता है.  क्योंकि Tesla ने मुम्बई में अपना पहला शोरूम खोल लिया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tesla India: लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में औपचारिक तरीके से अपनी एंट्री कर ली है.  आज मंगलवार को मुंबई के बीकेसी में टेस्ला के पहले शोरूम की ओपनिंग हुई है. टेस्ला का यह पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स के

मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन किया गया. उन्होने कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’.

क्या भारत मे अपनी गाड़ियों का निर्माण करेगा Tesla?

भारत मे टेस्ला की गाड़ियों की चर्चा काफी सालों से खूब रही है. कई सारे लोगों यह भी सवाल होगा कि क्या टेस्ला भारत मे अपनी गाड़ियों का निर्माण करेगी?. तो इसका सीधा जबाब है कि अभी टेस्ला सिर्फ भारत मे अपनी गाड़ियों की बिक्री करेगी.

हालांकि टेस्ला ने अभी भारत मे अपनी योजनाओं के लिए पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा पहले ही साफ किया जा चुका है कि फिलहाल टेस्ला भारत मे अपनी गाड़ियों की बिक्री करना चाहती है इसके अलावा उनकी फिलहाल कोई और योजना नही है.

ALSO READ: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत धड़ाम से नीचे, अब कम वजट वाले भी ले सकेंगे यह स्मार्टफोन

क्या भारत मे जमा पाएगी Tesla अपना पैर

भारत मे टेस्ला का पहला शोरूम खुल चुका है और दूसरा शोरूम नई दिल्ली में इस महीने के आखिर में खुल सकता है. टेस्ला ने अपनी मॉडल वाई (Tesla Model Y) को भारत मे लांच कर दिया है. जिसकी मुम्बई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है

और इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
अब कई लोगों के मन मे सवाल होगा कि, क्या टेस्ला भारत मे तगड़ा प्रदर्शन कर पायेगी या नही. तो देखिए भारत मे पहले से भी कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी मौजूद हैं.

और भारत मे अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग अभी उतना ज्यादा पसंद नही कर रहें हैं.  क्योंकि अभी भारत मे दूसरे देशों की तुलना में कार चार्जर की सुविधा उतनी ज्यादा नही है. मतलब सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि,

ALSO READ: Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

अगर किसी को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से दूर सफर करना हो तो अभी उसको काफी सोचना पड़ेगा. इसलिए भारत मे अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में समय लग सकता है. अब अगर टेस्ला की बात करें तो टेस्ला के मॉडल वाई की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

59.89 लाख है. और भारत मे इस रेंज में वैसे भी गाड़ियों की बिक्री कम ही देखने को मिलती है. अब यह समय ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है कि टेस्ला को भारत मे क्या रेस्पॉन्स मिलेगा.

ALSO READ: Maruti Suzuki Brezza का सबसे Affordable Variant को घर लाना और भी आसान, 5 साल की मामूली मासिक क़िस्त मे करें सपना पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!