Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, सड़क हादसे में मां की मौत गोद में मौजूद तीन माह का बच्चा सुरक्षित
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल को झगझोर देने वाली घटना सामने आई है,, जहां एक सड़क हादसे ने त्यौहार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल को झगझोर देने वाली घटना सामने आई है,, जहां एक सड़क हादसे ने त्यौहार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया,,,, 3 महीने के मासूम अबोध बालक को भी यह नहीं मालूम था कि आज वह अपनी मां से हमेशा के लिए बिछड़ने वाला है,,,.
हादसे के वक्त मां की गोद में मौजूद 3 माह का मासूम बच्चा जिसे मां ने सीने से लगा लिया,,, बच्चे को एक खरोच तक नहीं आई, लेकिन इस सड़क हादसे में माँ ने दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मगरमच्छ के डर से रात भर दहशत में रहा पूरा गांव, सुबह हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
इस हादसे के बाद दिल को झगझोर देने वाली तस्वीर मऊगंज सिविल अस्पताल से सामने आई जहां अस्पताल के एक वेड में मृतक मां पड़ी हुई थी तो दूसरे बेड में तीन माह का मासूम बच्चा लेटा हुआ था.
बच्चा रो नहीं पा रहा था लेकिन लोगों की चीख पुकार सुनकर हाथ पैर हिलाते हुए मां की तरफ देखने का प्रयास कर रहा था,,,, मासूम बच्चे को भी यह नहीं मालूम था कि आज वह हमेशा के लिए अपनी मां से बिछड़ने वाला है.
यह दर्दनाक हादसा मऊगंज जिले के गोदरी पहाड़ी गांव से सामने आया है। बताया जाता है कि मनगवा थाना क्षेत्र के शिलपरी गांव निवासी सुमन साकेत अपने तीन माह के अबोध बच्चे के साथ तीजा का त्यौहार मनाने मऊगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी निरपति सिंह गांव अपने मायके आई हुई थी…
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं से हड़कंप, पीड़ित पहुंचे पुलिस थाना
आज मंगलवार को राधा कृष्ण मंदिर रतनगवा गांव में लगने वाले मौहई मेला मे अपनी भाभी ममता साकेत और बच्चों को साथ लेकर घूमने आई थी,
शाम के समय वापस लौट के लिए यह सभी लोग रतनगवां से ऑटो में सवार होते हैं, जैसे ही ऑटो में बैठकर यह सभी लोग गोदरी पहाड़ी गांव के समीप पहुंचते हैं तभी अचानक ऑटो चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ़्तार ऑटो पलट गई.
ऑटो में सवार सुमन साकेत और ममता साकेत सहित बच्चे ऑटो के नीचे फंस गए, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और सभी घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर सुमन साकेत उम्र 25 वर्ष को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया,
जबकि ममता साकेत पत्नी सुखेंद्र साकेत निवासी पहाड़ी निरपति सिंह उम्र 30 वर्ष रिया साकेत उम्र 10 वर्ष एवं कार्तिक साकेत उम्र 5 वर्ष घायल हुए,,, घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सुमन साकेत अपने 3 माह के बच्चे को गोद में लेकर ऑटो में बैठी हुई थी,, हादसे के वक्त सुमन ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, इस हादसे में बच्चे को एक खरोच तक नहीं आई लेकिन सुमन साकेत की दर्दनाक मौत हो गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में एक के बाद एक दो स्कूल वाहन हादसे का शिकार