Ujjain News: जेल से भागे तीन कैदी, दुष्कर्म और हत्या के आरोप में थे बंद
उज्जैन जिले की खांचरौद उपजेल में 3 कैदी दीवार में सीढ़ी लगाकर फरार हो गए. इस घटना से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Ujjain News: उज्जैन जिले की खाचरौद उपजेल में दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहे 3 आरोपी, दीवार में सीढ़ी लगाकर फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जेल प्रशासन सवाल के घेरे मे
आपको बता दें कि भाटपचलाना थाना क्षेत्र के गांव चंदवासला निवासी नारायण पिता भेरूलाल जाट और मालाखेड़ी निवासी गोपाल पिता बापूलाल, जो दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद थे, जबकि नागदा निवासी गोविंद पिता आशाराम हत्या के एक प्रकरण में बंद था.
जेलर नवीन निनामा द्वारा बताया गया कि तीनों आरोपियों ने महिला वार्ड की चाभी चुराई, ताला खोलकर सीढ़ी निकाली और जेल की दीवार पार कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को तुरंत सुचना दी गई. इस घटना में इस प्रकार कि लापरवाही, जेल की सुरक्षा व्यवस्था और जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रही है.
ALSO READ: New Year 2026: अगर नए साल में करना है शराब पार्टी तो लेना होगा लाइसेंस, आबकारी विभाग ने तय की फीस





