Rewa News: अब 10 की जगह 3 मोड में पार होगी रीवा की बरदहा घाटी, मंजूर हुए 311 करोड रुपए
Rewa Bardaha Ghati: अपने हादसों के लिए जानी जाने वाली रीवा की बरदहा घाटी में अब आवागमन होगा सुगम, सड़क चौड़ीकरण तथा पुनर्निर्माण के लिए मंजूर हुए 311 करोड़ 62 लाख रुपए

Rewa News: अपने हादसों के लिए जानी जाने वाली रीवा की सबसे खतरनाक बरदहा घाटी (Rewa Bardaha Ghati) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, इसके अलावा रीवा से डभौरा तक सड़क निर्माण में सिरमौर से डभौरा सेक्शन के चौड़ीकरण तथा पुनर्निर्माण के लिए 311 करोड़ 62 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.
रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक के दौरान इस सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार कर ली गई है, इस बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि सिरमौर से डभौरा बहुत महत्वपूर्ण सड़क है, जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराएं, बरदहा घाटी में सुधार आवश्यक है.
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा कि सड़क को चौड़ा किया जाना आवश्यक है, पटेहरा, अतरैला, लटियार तथा पनवार में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में घर और दुकानें स्थित हैं, सड़क को हरहाल में 18 मीटर चौड़ाई में बनाएं. इसके साथ-साथ इसके किनारे के निवासियों के हितों का भी ध्यान रखें.
ALSO READ: MP News: घी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद, जहरीली दवा खाकर दिया जान
डभौरा सिरमौर सड़क निर्माण में 27 गांव होंगे प्रभावित
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने बैठक के दौरान बताया कि डभौरा-सिरमौर सड़क निर्माण में 27 गांव प्रभावित होंगे, जिसमें से 3 गांव में भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं होगी, शेष 24 गांव में भू-अर्जन के प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है, सड़क निर्माण के लिए शासकीय भूमिका उपयोग किया जाएगा, अति आवश्यक होने पर ही भू अर्जन किया जा रहा है.
अब तीन मोड में पार होगी बरदहा घाटी
रीवा बरदहा घाटी (Rewa Bardaha Ghati) हादसों का पर्याय बन चुकी है, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, वर्तमान समय में बरदहा घाटी में 10 से अधिक अंधे मोड़ है, जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है, लेकिन अब इस नए प्रोजेक्ट के बाद केवल 3 मोड में ही वाहन इस घाटी को पार कर पाएंगे, कई खतरनाक मोड़ों को सीधा किया जाएगा और सांकेतिक चिह्न भी लगाए जाएंगे.





