MP News: अब कटनी बनेगा खनिजों का गढ़..!, सोने के बाद कोयला बढ़ाएगा शान
मध्यप्रदेश के कटनी में कोयले की मोटी परत मिलने की पुष्टि हुई है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कोयला थर्मल व स्टीम क्वालिटी का है. कटनी में कोयले का कितना बड़ा भंडार मिला है ये GIS रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोने की खान के बाद अब कोयला का भंडार मिला है. कोयले की यह क्वालिटी और क्षेत्रफल जानने के लिए जबलपुर-कटनी की पांच सदस्यीय टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी. टीम ने बताया कि कटनी में मिला कोयला काफी उच्च क्वालिटी का है. लेकिन अभी भी इसकी लेयर और कितने क्षेत्रफल में फैले होने के सवाल पर GIS की टीम ने कहा कि ड्रिलिंग के बाद ही इसकी जानकारी मिल सकेगी.
कटनी में कोयले का भंडार मिलने की पुष्टि..!
जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहरवारा के उमराव नदी के किनारे कोयले का भंडार मिलने की पुष्टि हुई है. जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने कोयले का सैम्पल कलेक्ट किया.
जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि, शुरुआती जांच में यहां पर थर्मल और स्टीम क्वालिटी का कोयला मिला है जिसकी गुणवत्ता काफी बेहतर है. लेकिन यह कितना नीचे है और कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है, इसकी जानकारी ड्रिलिंग के बाद ही पता चल पाएगी.
यह भी पढ़ें: Mauganj News: पिता के दोस्त ने 15 साल की नाबालिक बच्ची को किया बैड टच, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अब कटनी बनेगा खनिजों का गढ़..!-MP News
मौके पर मौजूद 3 भू -वैज्ञानिकों एवं खनिज विभाग की टीम ने कई स्तर पर सैंपल को कलेक्ट किया और उनकी जांच की. जांच अधिकारियों की माने तो कोल ब्लॉक का सटीक एरिया अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार यह काफी बड़े क्षेत्र में,
फैला हुआ लग रहा है. आगे आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. अगर परिणाम सकारात्मक निकले, तो जल्द ही भविष्य में कटनी जिले को पहली बड़ी कोल माइंस मिलेगी.






One Comment