Ayodhya Ram Mandir: राम से मिलने नंगे पांव निकले Ram, 800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पहुचेंगे अयोध्या
चप्पल जूते त्याग कर नंगे पांव ही श्री राम से मिलने अयोध्या की ओर चल दिए Ram
Ayodhya Ram Mandir: राम से मिलने, राम 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अयोध्या जा रहें है. ये है राम वर्मा जो नागपुर से पैदल ही नंगे पांव निकल पड़े है. पैदल यात्रा करते आज वो रीवा पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.
राम ने बताया की नागपुर में स्टील कंपनी में लेवर का काम करते है भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है तो बस उनके दर्शन की ईच्छा हुई और कंपनी से छुट्टी लेकर दर्शन के लिए निकल पड़े है. राम ने कहा मेरे इस फैसले का साथियों ने और परिवार के लोगों ने सपोर्ट किया. भगवन राम की कृपा से कही कोई दिक्कत नही हुई कभी मंदिर में तो कभी ढाबे में कुछ खा लिया और और फिर अपनी मंजिल की ओर बढ़ चला.
जब से अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हुई है सैकड़ो हजारों लोग देश भर से ही पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े है. हालांकि अयोध्या में अव्यस्था न हो इसके लिए वहा की सरकार ने लोगों को अयोध्या न आने का आग्रह किया है फिर भी लोग भगवान राम के दर्शन को आतुर अयोध्या जा रहें है.
Rewa News: रीवा की तरह मऊगंज में भी करोड़ों की लागत से विकसित होगा रानी तालाब
जगह-जगह हो रहा स्वागत
नागपुर से अयोध्या तक का सफर कल 800 किलोमीटर का है जिसमें से राम कल 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस सफर में आम लोगों के द्वारा भी उनका खूब सहयोग किया गया. वह जहां जाते हैं उनका स्वागत किया जाता है. आज वह मध्य प्रदेश के रीवा शहर पहुंचे हैं जहां से अयोध्या की दूरी 300 किलोमीटर है.
नंगे पांव ही तय करेंगे सफर
राम ने बताया कि वह नागपुर से नंगे पांव ही अयोध्या के लिए रवाना हुए थे और अब वह पूरा 800 किलोमीटर तक का सफर नंगे पांव ही तय करेंगे. राम ने बताया कि जिस दिन उन्हें जानकारी हुई की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उसे दिन से उन्होंने चप्पल जूते का त्याग कर दिया. इस दौरान वह कंपनी में भी बिना जूते चप्पल के नौकरी करते थे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai visits Karsevakpuram in Ayodhya to take stock of the work progress. pic.twitter.com/wLHLBgDqEk
— ANI (@ANI) January 17, 2024
One Comment