Madhya Pradesh

MP Dry Day 2024: “राम आएंगे” तो एमपी में भी बंद रहेंगे मयखाने, जारी हुआ आदेश

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब वाणिज्य कर विभाग ने जारी किया आदेश

MP Dry Day 2024: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस, प्रभात फेरी आयोजित किए जाएंगे. जिसको लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी शुष्क दिवस रखने का फैसला किया है. इस दौरान एमपी में भी शुष्क दिवस (MP Dry Day) रखा गया है.

Ayodhya Ramlala Murti Photo: ऐसे दिखतें हैं रामलला, चेहरे पे हल्की मुस्कान के साथ पहली झलक आई सामने

मध्य प्रदेश शासन वाणिज्य कर मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें 22 जनवरी 2024 को पूरे मध्य प्रदेश में सभी शराब दुकान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. 

इस पूरे समारोह को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है 22 जनवरी को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में ड्राई डे यानी शुष्क दिवस रखे जाने का निर्णय लिया है.

राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी शुष्क दिवस का ऐलान किया है. मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के द्वारा विधिवत आदेश जारी किया गया है.

MP Dry Day News

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!