Virat Kohli in Ayodhya: विराट कोहली पहुंचे अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल ? जानिए इस खबर की पूरी सच्चाई
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जानिए इस वायरस खबर की पूरी सच्चाई
Virat Kohli in Ayodhya: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे यह कहते हुए पोस्ट किया गया है कि विराट कोहली राम मंदिर (virat kohli ram mandir) अयोध्या पहुंचे और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कुछ लोगों के द्वारा ट्वीट किया गया है कि अयोध्या श्री राम प्रमाण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विराट कोहली पहुंचे.
दर्शन सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो विराट कोहली का नहीं बल्कि उनके हमशक्ल का है. जानकारी के मुताबिक विराट कोहली जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अयोध्या पहुंच गया. इस जर्सी में विराट कोहली लिखा हुआ था जिसके बाद उसे व्यक्ति के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और दावा किया कि विराट कोहली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. लेकिन आप वीडियो विराट कोहली के जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति का है वीडियो अयोध्या का ही है. और जब भीड़ ज्यादा हुई तो विराट का हमशक्ल भागने की कोशिश करने लगा.
Virat and sachin reached #ViratKohli #SachinTendulkarpic.twitter.com/BwPWgOSl9I
— K🧁 (@kai__ira) January 22, 2024
सचिन तेंदुलकर का भी हमशकल पहुंच अयोध्या
अयोध्या में विराट कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर का भी हम शकल पहुंच पहले तो सबको लगा कि सचिन तेंदुलकर खुद अयोध्या आए हैं लेकिन बाद में यह क्लियर हुआ कि यह सचिन तेंदुलकर का हमशक्ल है. दोनों खिलाड़ियों के हम शक्ल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि सचिन तेंदुलकर सच में अयोध्या पहुंचे जहां पर वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नजर आए इसी के साथ ही जब उन्हें मंदिर परिसर में पूरी सिक्योरिटी के साथ ले जाया जा रहा था इसका वीडियो भी सामने आया है.
Sachin Tendulkar at Ram Temple Pran Pratishtha.
#BCCI #INDvsENG #SaifAliKhan #ViratKohlipic.twitter.com/MH9zwsozyi— Jagbir Chahal (@JagbirChahal6) January 22, 2024