PM Shri School MP: मध्य प्रदेश की कुल 730 सरकारी विद्यालयों को बनाया जाएगा पीएमश्री स्कूल, जानिए क्या है यह योजना
मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 730 सरकारी विद्यालयों को बनाया जाएगा पीएम श्री स्कूल आईए जानते हैं - PM Shri School Kya Hai
PM Shri School MP: मध्य प्रदेश में स्कूलों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कल 730 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में बदलने की तैयारी की जा रही है इस योजना के माध्यम से 313 विकास करो में 226 और नगरी क्षेत्र में कुल 104 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के तहत विकसित किया, इन स्कूलों में कई आधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों को पढ़ाया जाएगा, आपके मन में भी सवाल होगा कि PM Shri School Kya Hai आई इन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.
पीएम श्री स्कूल योजना क्या है? | PM Shri School Kya Hai
पीएम श्री स्कूल योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाना है. इस योजना के तहत वर्ष 2022- 23 से 2026 तक 5 वर्षों की अवधि में कुल 27360 करोड रुपए खर्च किया जाएगा. जिसमें स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लास, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल जैसी विशेष सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा.
Mauganj News: मऊगंज जिले में आवारा मवेशी बनेंगे ATM, किसानों से खरीदा जाएगा गोबर
पीएम श्री योजना के तहत 219 करोड़ रुपए मंजूर – PM Shri Yojana
पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2023 से 24 में प्रथम चरण की कुल 416 विद्यालयों को योजना के लिए 219 करोड रुपए की मंजूरी दी गई थी. संयुक्त संचालक जनसंपर्क मुकेश मोदी के द्वारा बताया गया कि चयनित स्कूलों को ग्रीन स्कूल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. जिसमे स्मार्ट क्लास, ICT लैब, आधुनिक कंप्यूटर क्लास, व्यावसायिक शिक्षा जैसी कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी.
रोबोटिक और कोडिंग पर भी दिया जाएगा जोर
पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत विकसित की गई विद्यालयों में रोबोटिक और कोडिंग पर भी जोड़ दिया जाएगा. इन विद्यालयों में कोडिंग की कक्षाएं भी संचालित की जाएगी. इसी के साथ ही जिन विद्यार्थियों को रोबोटिक जैसी विषयों में रुचि है उन्हें भी इसकी शिक्षा दी जाएगी. राजधानी भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल 5 सीएम राइस विद्यालयों में रोबोटिक और कोडिंग के विषय पर जोर दिया जा रहा है. इसी के साथ ही प्रदेश भर की कुल 104 विद्यालयों में रोबोटिक लैब स्थापित करने पर भी विचार बन रहा है.
As ‘Pariksha Pe Charcha’ approaches, here are some topics and practical tips from previous PPC programmes around making exams fun and stress-free.https://t.co/EegBata0Fb
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2024
One Comment