Solar Rooftop Yojana MP: घर में लगवाइए सोलर पैनल सरकार देगी पैसा, जानिए सोलर रूफटॉप योजना क्या है
मध्य प्रदेश सरकार की नई स्कीम सोलर रूफटॉप योजना के तहत घर पर लगवाइए सोलर पैनल सरकार देगी सब्सिडी लिए जानते हैं Solar Rooftop Yojana Kya Hai
Solar Rooftop Yojana MP: सरकार इन दिनो सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर पॉवर प्लांट को बढ़ावा देने की दिशा मे कार्य कर रही है. घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार सब्सिडी योजना लागू की है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने बताया कि इसके तहत दो किलोवाट के सोलर पावर प्लांट को लगाने पर एक लाख 30 हजार रुपए का खर्च आएगा.
Solar Rooftop Scheme के तहत प्रति किलोवाट 18 हजार रुपए के हिसाब से 36 हजार रुपए की राशि वापस सब्सिडी के रूप में मिल जाएगी. दो किलोवाट का पॉवर प्लांट हर महीने 240 यूनिट बिजली उत्पादित करेगा. इससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली इस्तेमाल करके बाकी ग्रिड में विक्रय कर सकते हैं.
गोबर से धन परियोजना के तहत किसान हर महीने कमा सकेंगे 60 हजार रुपये, जानिए कैसे
सोलर रूफटॉप योजना क्या है | Solar Rooftop Yojana Kya Hai
सोलर रूफटॉप योजना सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की एक स्कीम है सोलर रूफटॉप योजना को Solar Rooftop Scheme भी कहा जाता है इस योजना के तहत आप घर पर सोलर रूफटॉप लगता सकेंगे जिसमें सरकार 30% तक सब्सिडी देगी, सोलर रूफटॉप योजना के तहत आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली बनाया और बाकी बची हुई बिजली को आप ग्रेड में भेज कर पैसा भी कमा सकते हैं.
क्यों दे रही सरकार सोलर सब्सिडी?
भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और 100 मेगावॉट बिजली उपयोग के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) योजनाएं सरकार ने शुरू की हैं. इसके तहत सरकार विकास में योगदान देने वाले उद्यमों को (सोलर रूफटॉप योजना) सौर पैनलों पर सब्सिडी देने की योजना बनाई है.
सोलर पावर प्लांट पर यह सब्सिडी संस्थागत, आवासीय और सामाजिक क्षेत्रों पर ही लागू है, बाकी वाणिज्यिक, औद्योगिक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए सब्सिडी का कोई प्रावधान नहीं है. सोलर पावर प्लांट पर सब्सिडी देने का प्रावधान सरकार ने अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दरो से निर्धारित किया है. सरकार ने सोलर प्लांट लागत का 30% से लेकर 70 % तक सब्सिडी भुगतान करती है.
Paytm Payment Bank पर RBI का एक्शन, जानिए Fastag का क्या होगा ?
बिजली के बल से मिलेगा छुटकारा
सरकार के द्वारा गरीब और मध्यम वर्गी परिवार को भारी भरकम बिजली के बल से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana MP) चलाई गई है. दरअसल भारी भरकम बिजली के बिल का मुद्दा कई बार चुनावी समय में सदन तक गूंजता है और बिजली के बिल को माफ करने की बात कहकर इसमें राजनीति भी की जाती है इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की गई है पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट भी किया गया था.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ पर अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/EUwLJsVnvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
4 Comments