Rewa News: लोकसभा चुनाव से पहले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा दी बड़ी बात

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, सांसद बनने के बाद उन्होंने कई बार अपने कामों से तो कई बार अपने भाषणों से खासा चर्चित रहे हैं,भारत वर्ष मे इकलौते सांसद जनार्दन मिश्रा है जिनकी तस्वीर शौचालय साफ करने की वायरल हुई थी, क्षेत्र में इनके द्वारा भले ही कोइ कार्य ना किए गए हो,पर जनता मोदी के नाम से इनके पक्ष मे मतदान करती है,चुनाव से पहले पत्रकार वार्ता आयोजित कर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बड़ी बात कही.
जो काम नहीं कर पाया उसका मलाल रहेगा
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि इस कार्यकाल में जो काम नहीं कर पाया इसका मलाल रहेगा, केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए हर घर में मुनगा का पेड़ तैयार करने का अभियान चलाया गया ढाई लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था पर 80 हजार ही पेड़ तैयार कर पाया इसका मलाल रहेगा, रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन भी पूरी नहीं कर पाया जबकि यह रेल लाइन जरूरी थी,इससे हो जाना चाहिए था, वही एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि नल जल योजना रीवा जिले में जल स्रोतों की कमी के चलते अपेक्षाकृत रूप से सफल नहीं हो पाई है.
टिकट में जनार्दन की दावेदारी तेज
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की लोकसभा टिकट के लिऐ दावेदारी तेज हो गई है, पूर्व में चर्चा चल पड़ी कि इस बार जनार्दन मिश्रा की टिकट कटने जा रही है, जिसके बाद से भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल,राजेश पांडेय,सहित आधा दर्जन नामो की चर्चाएं हवाओं में चलने लगी, पर सतना में प्रहलाद पटेल के आते ही गणेश सिंह की दावेदारी मजबूत दिखी, अगर सतना से गणेश सिंह को फिर मौका मिलता है तो ब्राह्मण चेहरा की बजह से जनार्दन मिश्रा का नाम फिर सामने आने बाला है, रीवा संभाग में तीन लोकसभा सीटे आती हैं रीवा सीधी और सतना,जहा जातीय संतुलन बनाते हुए पार्टी टिकट देने पर विचार कर रही है, अगर सतना से किसी ब्राह्मण को टिकट मिलता है तो रीवा से पिछड़ा वर्ग कोटे से प्रत्याशी उतारा जाएगा, वही रीति पाठक के विधायक बनने के बाद खाली हुई सीधी लोकसभा सीट से ठाकुर चेहरा सामने आने की संभावना है,जिसमे कांतदेव सिंह का नाम प्रमुखता से आ रहा है,चर्चा तो यहां तक चल पड़ी थी कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल की धर्मपत्नी भी भाजपा की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे है, अगर ऐसा हुआ तो विध्य से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. अजय सिंह राहुल नरोत्तम मिश्रा सहित राजेंद्र शुक्ला से भी सौजन्य भेंट कर चुके हैं,जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी.
One Comment