MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 23 जिलों में आंधी पानी के साथ साथ इन 17 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मध्यप्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहाँ आंधी और पानी आने की संभावना ज्यादा है जिनमे से 17 जिले ऐसे है जहां ओलावृष्टि की संभावना है.
भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा यह चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश के इन 17 जिलों में ओलावृष्ट होने की संभावना है तथा अधिक संख्या में आकाशीय बिजली और लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
MP Weather Update: मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्व अनुमान और किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, शिवपुरी, बैतूल, मुरैना, देवास, उज्जैन, छिंदवाड़ा, शाजापुर, दमोह, सागर, में ओलावृष्टि आकाशीय बिजली के साथ साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
नर्मदा पुरम, छतरपुर, पन्ना, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़ जिलों की स्थिति लगभग इन जिलों के जैसी ही है यहां ओलावृष्टि का खतरा थोड़ा कम है लेकिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट यहां भी जारी किया है. इसके साथ-साथ भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, खंडवा, रतलाम, हरदा, आगर, मालवा, नीमच, मंदसौर जिलों में ब्रजपात के साथ-साथ आंधी येलो अलर्ट जारी किया है.