UPSC Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में स्वाति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, परिवार का रहा पूरा सहयोग
स्वाति मीणा ने सिर्फ 22 साल की उम्र में पास की यूपीएससी परीक्षा, आइये आज बहुत कम उम्र में IAS अफसर बनने बाली स्वाति मीणा के UPSC Success Story के बारे में जानतें हैं
UPSC Success Story: UPSC परीक्षा को देश की सबसे इज्जतदार परीक्षाओं में माना जाता है. दुनिया से सबसे कठिन एग्जाम के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में कैंडिडेट तैयारी करते हैं. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर की गाथा बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही सिविल सर्विस परीक्षा की सफलता हासिल की..
हम आपको IAS ऑफिसर स्वाति मीणा की गाथा बताएंगे. उन्होंने मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही UPSC exam की सफलता प्राप्त कर लिया था. वर्ष 2007 उन्होंने ये एग्जाम सफल किया था. तब वे बहुत कम उम्र में IAS बनने वाली लेडी ऑफिसर थीं.
स्वाति मीणा अजमेर की निवासी हैं. उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई भी अजमेर से संपूर्ण की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने UPSC exam देने का निर्णय लिया और तैयारी में लग गईं. उनकी मां पेट्रोल पंप का मार्गदशन करती हैं.
उनकी मां की शुरु से ही अभिलाषा थी कि उनकी बेटी आगे चलकर डॉक्टर बन सामाज के लिए सेवा करे. उनकी मां ने सुरु से ही उनकी पढ़ाई पर विशेष सहयोग किया था. स्वाति जब कक्षा आठवीं में पढ़ती थीं. तब ही उनके घर उनकी मां से कोई संबंधी मिलने आई, जो ऑफिसर थीं.
तब उन्होंने भी ऑफिसर बनने की इच्छा जाहिर की. स्वाति मीणा ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद Civil service exam की तैयारी चालू की. इस तैयारी में स्वाति के माता-पिता ने भी पूरा साथ दिया. स्वाति ने वर्ष 2007 में UPSC परीक्षा दी और 260वीं रैंक प्राप्ति की.
स्वाति को IAS ऑफिसर बनने के बाद MP कैडर प्राप्त हुआ. MP में उन्होंने खनन माफिया के विरुद्ध कई अभियान जारी किए और उनकी तारीफ MP के साथ साथ पूरे भारत में होने लगी.
3 Comments