नौकरी

IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता साहित बेटी-दामाद भी हैं सरकारी अफसर

IAS Success Story, Tina Dabi IAS: आईएएस टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi IAS) की जोड़ी देश की सबसे प्रसिध्द IAS बहनों में से एक है. दोनों बहनों के पति भी सरकारी ऑफीसर हैं.

IAS Success Story: आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित युवा IAS अफसरों में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी जानी मानी हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर चर्चाओं में रहती है. IAS टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं. आईएएस अधिकारी टीना डाबी की यह स्टोरी आपका दिल जरूर छू लेगी.

2015 UPSC परीक्षा की टॉपर टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी BSNL में प्रबंधक थे. टीना डाबी की मां हिमानी डाबी (Himani Dabi IES) इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑफिसर रही हैं उन्होंने अपनी बेटियों को IAS बनाने के लिए VRS ले लिया था.

UPSC Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में स्वाति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, परिवार का रहा पूरा सहयोग

टीना डाबी के पति भी राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से, इन दोनों की मुलाकात कोविड 19 की दूसरी लहर यानी अप्रैल 2021 में हुई थी. प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं. डॉ. प्रदीप गवांडे ने गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से MBBS किया है. दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी की थी.

Top 5 Engineering Colleges: ये हैं टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज जहां एडमिशन पाना हर किसी का होता है सपना

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi IAS) 2021 बैच की गवर्मेंट ऑफिसर हैं. उन्होंने साल 2015 की UPSC परीक्षा में 15वीं रैंक प्राप्ति की थी. महाराष्ट्र कैडर के मनीष कुमार IPS ऑफिसर हैं. LBSNAA में ट्रेनिंग के समय उनकी मुलाकात मनीष कुमार से हुई. IAS रिया डाबी से शादी के बाद उन्होंने राजस्थान कैडर में ट्रांसफर ले लिया था.

टीना डाबी अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट करती रहती हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर मौजूद है.

Top 5 Nursing Colleges In MP: मध्य प्रदेश के पांच सबसे बढ़िया नर्सिंग कॉलेज, जहां एडमिशन लेने का हर कोई देखता है सपना

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!