Village Business Ideas: गांव की खाली पड़ी जमीन पर लगाएं बांस, 40 सालों तक घर बैठे करें लाखो की कमाई
Village Business Ideas In Hindi: बस की खेती करके 40 सालों तक घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, सरकार दे रही है सब्सिडी जल्द उठाएं योजना का लाभ
Village Business Ideas: अगर आप भी अपने गांव में रहकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है किसने की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से बांस (Bamboo) की खेती पर जोर दिया जा रहा है. बांस का उपयोग अब धीरे-धीरे तेजी के साथ बढ़ रहा है सदियों पहले भी बांस से कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती थी और अभी भी बांस को अलग-अलग जगह पर उपयोग किया जाता है. शहरों में बांस की अत्यधिक डिमांड है इसी कारण से इसे बेचने पर अच्छा दाम भी मिलता है.
जल्द निपटा ले Fastag KYC से जुड़ा यह काम, वरना टोल प्लाजा पर हो जाएगी मुश्किल
बांस लगाकर 40 सालों तक कमाए पैसे
बांस की खेती (Bamboo Farming) करने के बाद आप 40 साल तक पैसा कमा सकते हैं सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. इस खेती के लिए कोई खास मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती जहां पर घास उग जाती है वहां पर बांस आसानी से उग सकता है. एक बार अपने बांस की फसल लगा दी तो यह लगातार उगती ही रहेगी और आप 40 सालों तक बैठकर पैसा कमा सकेंगे.
बांस की खेती के लिए सरकार दे रही सब्सिडी
अगर आप बांस की खेती (Bamboo Farming) करना चाह रहे हैं तो सरकार प्रति पौधा 120 रुपए तक की सहायता प्रदान कर रही है. ऐसे में आप सरकार की योजना के तहत बस की खेती कर सकते हैं जो आपके लिए अत्यधिक मुनाफा वाला सौदा बन सकता है.
Business Idea: सिर्फ 50 हजार रुपए से शुरू करें LED Bulb बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई
बांस की खेती कब की जाती है: Village Business Ideas
बांस की खेती के लिए जुलाई महीना उत्तम माना जाता है और फसल को लगाने के 3 महीने बाद से ही इसकी प्रगति शुरू हो जाती है अच्छी पैदावार के लिए समय-समय पर इसकी काट छांट भी जरूरी होती है. बांस का पौधा तीन से चार साल में पूरी तरह से तैयार हो जाता है और इसे आप बाजार में अच्छे दामों पर बेंच सकते हैं.
One Comment