Toyota Taisor vs Maruti Suzuki Fronx: इन दोनों गाड़ियों में हैं ये पांच बड़े अंतर, जानिए पूरी डिटेल्स
Toyota ने fronx के रिडिजाइन वर्जन Taisor को अभी हालहि में लांच कर दिया है. जिसमें कलर के साथ भी कुछ बदलाब किया गया है. वे बदलाब क्या हैं आइये जानतें हैं.
Toyota Taisor Vs Maruti Suzuki Fronx: जैसा कि आप सभी जानतें है की मारुति सुजुकी की तरफ से Fronx को पिछले साल अप्रैल 2023 में लांच किया गया था. फ्रॉनक्स के लांच होने के साथ साथ उस गाड़ी की तागड़ी सेल्स को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि टोयोटा भी इस गाड़ी के रिडिजाइन वर्जन को लांच कर सकती है.
जिसके बाद अभी हाल ही में टोयोटा ने 3 अप्रैल 2024 को अपनी Taisor को लांच कर दिया है. इस गाड़ी के लांच होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि इन दोनों गाड़ियों में क्या अंतर है?
तो आइए आज जानतें हैं कि इन दोनों गाड़ियों में क्या क्या अंतर हैं.
Toyota Taisor और Maruti Suzuki Fronx में मिलने बाले 5 बड़े अंतर
डिजाइन
इन दोनों गाड़ियों के डिजाइन की बात करें तो सबसे पहले टोयोटा के टैसर के फ्रंट को पूरी तरह रिडिजाइन किया गया है जिसकी वजह से यह मारुति सुजुकी की फ्रॉनक्स से अलग दिखती है. इस गाड़ी के डीआरएल का डिजाइन भी काफी अलग है और साथ ही ग्रिल को भी रिडिजाइन किया गया है.
टेललाइट
इस गाड़ी के टेल लाइट को भी चेंज किया गया है. दोनों टेल लैंप एक दूसरे से कनेक्टेड होने के साथ साथ काफी अच्छे दिखतें हैं.
साइड प्रोफाइल
इस गाड़ी के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन जो बदलाव मिलता है वह इसके एलॉय व्हील में है. इस गाड़ी में नया 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.
कलर
इस गाड़ी में आपको नया कलर स्कीम भी दिया गया है जिसका नाम लुसेंट ऑरेंज है यह कलर मारुति सुजुकी फ्रॉनक्स में नहीं मिलता.
कीमत
इन दोनों गाड़ियों की कीमत में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं है अगर इन दोनों गाड़ियों की कीमत की बात करें तो टोयोटा टेसर की कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और वहीं मारुति सुजुकी फ्रॉनक्स की कीमत 7.51 लाख रुपए से शुरू होकर 13.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
यह भी पढ़ें: Tesla को टक्कर देने Xiaomi ने लांच की शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगिल चार्ज पर मिलेगी 810km की रेंज
3 Comments