Madhya Pradesh

सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी

EX Deputy Collector Nisha Bangre - सामान्य प्रशासन को पत्र लिखकर निशा बांगरे ने नौकरी में वापस आने की मांग की है

राजनीति में अपना करियर बनाने के चलते राज्य प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ने वाली और हमेशा चर्चा में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) सियासत की दौड़ में मुंह के बल गिर गई है. अब उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि मुझे फिर से डिप्टी कलेक्टर बना दो. निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग को एक पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने नौकरी लौटने की मांग की है.

निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर रहते हुए खूब चर्चा में आई थी जब उन्होंने चुनाव के लिए इस्तीफा दे दिया था. निशा पहले बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी उन्हें लगा था कि कांग्रेस प्रत्याशी बनाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतर सकती है पर ऐसा नहीं हुआ. बाद में निशा बांगरे ने लोकसभा टिकट की उम्मीद रखी थी पर इस बार भी उन्हें निराशा मिली.

ALSO READ: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी

इस्तीफा के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लगाई थी दौड़

निशा बांगरे छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ रह चुकी है बाद में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया. निशा का मन था कि वह कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी लेकिन इस्तीफा मंजूर न होने पर वह सुप्रीम कोर्ट तक चली गई लेकिन उन्हें कांग्रेस ने टिकट ही नहीं दिया.

निशा बांगरे (Nisha Bangre) पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक गई बाद में उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पदयात्रा निकालकर सरकार का विरोध जताया लेकिन आखिरकार उनका इस्तीफा मंजूर कर दिया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nisha Bangre (@nisha.bangre)

ALSO READ: प्रयागराज रेलवे मंडल को लगी बड़ी चपत, 3 हजार से ज्यादा चद्दर तौलिया लेकर उतर गये यात्री

सियासी दौड़ में मुंह के बल गिर गई निशा बांगरे – Deputy Collector Nisha Bangre

निशा बांगरे को सुप्रीम कोर्ट के पास जाना पड़ा और आखिरकार 23 अक्टूबर को सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर दिया. निशा को उम्मीद थी कि आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस उन्हें अपना प्रत्याशी बनाएगी पर हुआ उल्टा कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट पर मनोज माल्वे को अपना प्रत्याशी बना दिया. बाद में उन्हें लगा कि लोकसभा चुनाव का टिकट मिल जाएगा पर यहां से भी निशा को निराशा ही हाथ लगी.

ALSO READ: Mahindra XUV 300 हुई बंद ? अब कौन सी गाड़ी लेगी इस गाड़ी की जगह, जानिए पूरी सच्चाई

पत्र लिखकर कहा फिर बना दो डिप्टी कलेक्टर

निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर फिर से डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने इस पत्र में अपील की है कि वह फिर से नौकरी में आना चाहती हैं अब बड़ा सवाल यह है कि राज्य प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़कर राजनीति में जाने वाली डिप्टी कलेक्टर को क्या सामान्य प्रशासन विभाग फिर से नौकरी लौटाएगा या फिर नहीं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!