Betul Lok Sabha Seat: चुनाव आयोग ने बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान की नई तारीखों का किया ऐलान, अब इस दिन होगा लोकसभा चुनाव
बैतूल लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद नई तारीखों का ऐलान अब 7 मई को होगा चुनाव
Betul Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट जहां चुनाव से पहले ही बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के प्रत्याशी अशोक भलावी (Ashok Bhalavi BSP) का मंगलवार को निधन हो गया था. अशोक भलावी चुनाव से पहले जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई.
ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब
बैतूल लोकसभा सीट (Betul Lok Sabha constituency) में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है अब 26 की जगह 7 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल तक नॉमिनेशन एवं 20 अप्रैल को स्क्रुटनी एवं 22 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख रखी है.
ALSO READ: सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी
BSP के प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के चलते इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है. बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा ने दुर्गा प्रसाद उइके को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस से रामू टेकाम चुनाव लड़ रहे हैं इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने अशोक भलावी को अपना प्रत्याशी बनाया था. अशोक भलावी की मौत के बाद अब इस लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी अपने नए प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी.
ALSO READ: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी