MP News: शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष और आरटीओ के बीच नोंकझोंक का ऑडियो वायरल, RTO ने कहा ‘जिला अध्यक्ष हो कोई राष्ट्रपति नहीं’
शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष और आरटीओ के बीच कथित तौर पर ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Shehdol BJP Jila Adhyaksh Kamal Pratap Singh
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक ऑडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह और शहडोल आरटीओ (Shahdol RTO) के बीच संवाद का है. वायरल ऑडियो में भाजपा नेता और आरटीओ के बीच जमकर नोक झोंक हुई.
ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार
दावा किया जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह (Kamal Pratap Singh shehdol) आरटीओ से पूछ रहे हैं की क्या भूसे वाली गाड़ी का चलन होता है इसके जवाब में आरटीओ कह रहे हैं कि क्यों नहीं होता है बिल्कुल होता है. आगे इन दोनों के बीच खूब नोक झोंक हुई. जब भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरटीओ से कहा तुमको मालूम है तुम किससे बात कर रहे हो मैं जिला अध्यक्ष हूं. इसके बदले में आरटीओ जवाब देते हुए कहते हैं कि जिला अध्यक्ष हो कोई राष्ट्रपति नहीं. फिलहाल हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
ALSO READ: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
शहडोल के BJP जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने RTO अधिकारी को दी धमकी, दोनों में हुई कहासुनी
भाजपा जिला अध्यक्ष व RTO अधिकारी का विवादित आडियो वायरल हो रहा है, आप भी सुनें…#Shahdol #MadhyaPradesh #MPNews #ViralNews #ViralVideo #RTO #BJP @BJP4MP pic.twitter.com/Ye0bRnLlB6
— TheSootr (@TheSootr) April 10, 2024
जिला अध्यक्ष ने कहा मैं नहीं हूं
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जब भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह (Shehdol BJP Jila Adhyaksh Kamal Pratap Singh) से मीडिया के द्वारा फोन पर बात की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा वायरल ऑडियो मेरा नहीं है किसी ने शरारत की है. फिलहाल शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है. इसके अलावा जब मीडिया ने संबंधित आरटीओ से भी संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित