Nothing phone 2A: भारतीय मार्केट में गदर मचाने आ रहा नथिंग फोन का यह नया मॉडल, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग जल्द ही बाजार में लेकर आने वाली है अपना नया मॉडल, Nothing phone 2A को नए अवतार में पेश करेगी कंपनी

Nothing phone 2A: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग जल्द ही बाजार में अपने Nothing phone 2A के नए अवतार को पेश करने वाली है. भारत में कुछ दिन पहले ही इस फोन को लांच किया गया है अब इसका एक और नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. जिसका टीजर भी दिखाई दिया है कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. आईए जानते हैं इस फोन में आपके लिए क्या कुछ खास मिलने वाला है.
अप्रैल की शुरुआती दिनों में ही नथिंग कंपनी के नए फोन की चर्चाएं तेज हो गई थी जिसका मॉडल A142P और कोड नेम PacManPro था कहां जा रहा है कि जल्द ही भारतीय बाजार में यह फोन लांच होने वाला है यह फोन Nothing phone 2A का प्रो या फिर प्रो प्लस वजन के साथ में लॉन्च हो सकता है.
ALSO READ: भारत में 9 मई को लांच होने बाली है मारुति की यह सबसे पॉपुलर कार, जाने डिटेल्स
Nothing phone 2A की नई फोन का टीजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जारी हो चुका है. फोन देखने में काफी शानदार दिखाई दे रहा है. इसमें भी बैक साइड में नथिंग के सिग्नेचर फोन की तरह ही लाइट देखने को मिल रही है. हालांकि अब तक इसके लॉन्चिंग के संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है.
Nothing to launch a special blue color edition of Nothing Phone (2a) on 29 April, 12 PM
Exclusively designed for India and will be sold through Flipkart. pic.twitter.com/nvlZTlrb0A
— Technerd (@Technerd_9) April 27, 2024
ALSO READ: टाटा की इस गाड़ी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और किया मारुति सुजुकी को भी पीछे, जानिए डिटेल्स
Nothing phone 2A Specification
Nothing phone 2A अपने साथ कई दमदार फीचर्स लेकर आता है लेकिन नए फोन में भी कई अपग्रेड आने की संभावना है. इस फोन में 120HZ वाला अमोलेड डिस्पले देखने को मिलता है जिसमें 1300 नीड्स की ब्राइटनेस है जो की काफी ब्राइट डिस्प्ले आता है. इसमें डायमेंसिटी का 7200 प्रो चिपसेट लगाया गया है और यह एंड्रॉयड 14 एवं Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस फोन के बैक साइड में दो कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरे लगाए गए हैं इसके अलावा 32 मेगापिक्सल की सेल्फी भी दी गई है.
ALSO READ: Tesla को टक्कर देने Xiaomi ने लांच की शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगिल चार्ज पर मिलेगी 810km की रेंज