Dog Lover की शादी में कुत्ते बने बाराती, फूल माला के साथ कुत्तों का हुआ स्वागत, देखिए वीडियो
मध्य प्रदेश के सागर में Dog Lover की शादी में कुत्ते बने स्वागताकांक्षी, कुत्तों संफ धूमधाम से निकली बारात फूल-माला चंदन टीका के साथ हुआ स्वागत
शादियां तो आपने बहुत अच्छी होगी लेकिन आज हम आपको Dog Lover की शादी के बारे में बताने वाले हैं जिनकी चर्चा खूब हो रही है क्योंकि इस शादी में इंसानों के साथ-साथ कुत्ते भी बाराती बनकर शामिल हुए इतना ही नहीं स्वागताकांक्षी के रूप में कुत्तों का नाम भी कार्ड में छपवाया गया था.
बता दें कि सागर शहर के रहने वाले एक Dog Lover युवक का अपने कुत्ते के प्रति इतना प्रेम है कि उसने अपनी शादी की हर रश्म में कुत्ते को शामिल किया और तो और उसने अपनी शादी के कार्ड में भी कुत्तों का नाम छपवाया है, यह सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह सत्य है.
ALSO READ: रीवा जिले की साइबर सेल ने इस मामले को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहे लोग
स्वागताकांक्षी में नटखट पार्टी के साथ भौं भौं पार्टी
आजकल लोग इतने समझदार हो गए हैं कि शादी के कार्ड में नाम बहुत सोच समझ कर लिखवाते हैं, इस वजह से की किसी को बुरा ना लगे, लेकिन इन दिनों सागर के एक युवक के द्वारा छपवाए गए शादी के कार्ड चर्चा का विषय बने हुए हैं, इसमें उसने अपने परिवार, रिश्तेदार और बच्चों के नाम के साथ – साथ कुत्ते का नाम भी जुड़वाया है और कार्ड में भौं भौं पार्टी के नाम से छपवाए हैं, जिस तरह से शादी के कार्ड में बच्चा पार्टी नटखट पार्टी का नाम होता हैं वैसा ही भौं भौं पार्टी में रॉकी, जोजो, कालू और लालू के नाम भी है.
इसी वजह से यह शादी का कार्ड सुर्खियां बटोर रहा है, इतना ही नहीं ये कुत्ता शादी में होने वाली हर रस्म जैसे संगीत, हल्दी, दूल्हे की निकासी से लेकर मंडप तक में साथ दिखाई दिए, दूल्हे के साथ इन्होंने जमकर डांस भी किया, सगाई के समय भी यह मंच पर दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आया.
प्रदेश से कुत्तों संग उत्तर प्रदेश पहुंची बारात
सागर शहर के रानीपुर में रहने वाले यशवंत उर्फ राहुल रैकवार की सगाई 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गांव महरोनी की रहने वाली लड़की चंचल रैकवार से हुई थी और 21 अप्रैल को दोनों की शादी हुई जिसमें रॉकी और जोजो नाम के कुत्ते भी मेहरोनी गए थे दोनों की मंच पर दूल्हे और दुल्हन के साथ तस्वीर भी खींची गई और विदाई के समय लड़की वालों ने इन दोनों कुत्तों का हल्दी लगाकर टीका भी किया था.
मध्य प्रदेश के सागर में डॉग लवर की शादी में कुत्ते बने बाराती शादी का कार्ड और वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल #doglover #MPNews #viralvideo #HindiNews pic.twitter.com/YikjvopuVJ
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 28, 2024
इस वजह से हुआ कुत्तों से प्रेम
बड़ी दिलचस्प है कुत्तों से लगाओ की कहानी, यशवंत रैकवार बताते हैं कि करीब 4 साल पहले अपने मित्र को छोड़कर घर लौट रहे थे रास्ते में उनकी गाड़ी का पहिया एक छोटे से पिल्ले के ऊपर से निकल गया जिसका मुझे दुख हुआ, गाड़ी से रुक कर देखा तो वह जिंदा था उसके बाद में उसे अपने साथ लेकर घर आ गया और देखभाल करने लगा, ऐसे इनसे जुड़ाव हो गया, फिर धीरे धीरे 4 डॉग हो गए, जिनके नाम रॉकी ,जोजो, लालू, कालू , अब यह हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हो गए हैं.