Rewa News: रीवा जिले के इन ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लैकलिस्टेड, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिया निर्देश
शासन की नल जल योजना निर्माण में धीमी प्रगति वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं - Rewa News
Rewa News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना जिसके माध्यम से सरकार हर घर को स्वच्छ पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध करवाने की दिशा पर काम कर रही है. लेकिन नल जल योजना रीवा जिले में फेल होती हुई नजर आ रही है. जिसको लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सख्त रुख अपनाते हुए धीमी प्रगति वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक के दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि जिन नल जल योजना का कार्य 90% तक पूरा हो गया है उनका कार्य 15 मई तक आवश्यक रूप से पूरा करके संबंधित ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर दें और जिले की बाकी बची शेष नल जल योजना का कार्य 31 मई तक पूरा कर लिया जाए एवं एचपी विभाग के कार्यपालन यंत्री को नल जल योजना के संबंध में प्रगति की रिपोर्ट हर हफ्ते प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नल जन योजना के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा है कि नल जल योजना का कार्य कर रहे जिन ठेकेदारों की प्रगति 15% से कम है तथा समय अवधि लगभग पूरी हो रही है उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए.
इसी के साथ ही जिले के हर घर में नल जल योजना का कनेक्शन देने के लिए तैयार की गई कार्य योजना में जिन गांव की बस्तियां किसी कारण बस छूट गई है उन्हें पुनः प्रस्ताव बनाकर 15 मई तक अनिवार्य रूप से शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित