Upcoming Cars: भारत में जल्द लांच होंगी यह कारें, Maruti Dzire से लेकर थार भी इस लिस्ट में है शामिल
भारत का ऑटोमोबाइल बाजार धीरे धीरे काफी बड़ा होता जा रहा है. ऐसे में मार्केट में सभी कंपनियों में नई गाड़ियों को लांच करना और पुराने वाहनों को अपडेट करने की होड़ लगी है. भारत मे जल्द लांच होंगी यह कारें, जानिए लिस्ट
Upcoming Cars: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार धीरे-धीरे काफी ज्यादा बड़ा होता जा रहा है इस बाजार में बने रहने और अपनी गाड़ियों से ग्राहकों को लुभाने के लिए लगभग सारी कंपनियों की रेस लगी है. इस कॉम्पटीशन को बरकरार रखने के लिए सारी कार कंपनी अपनी पुरानी गाड़ियों को अपडेट कर रहीं हैं
और कुछ कारों के नए जेनरेशन को भी लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही कुछ नई गाड़ियों को लाने की तैयारी भी की जा रही है. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में फेस्टिव सीजन में ज्यादातर कंपनियां फोकस करती हैं कि वह अपनी नई-नई गाड़ियों को लॉन्च करें,
और ग्राहकों को अपनी ओर खींचा जा सके. जल्द भारत में कुछ गाडियां लांच हो सकती है इस लिस्ट में वह भी गाड़ी हो सकती है जिसका आपको बेसब्री से इंतजार है. आईए जानते हैं कि भारत में कौन-कौन सी गाडियां इसी साल लांच होने वाली हैं.
ALSO READ: Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें
Mahindra 5 Door Thar
महिंद्रा की ऑफरोडिंग एसयूवी का इंतजार काफी दिनों से लोगों को रहा है. हर कोई इस गाड़ी का इंतजार कर रहा है इसी वजह से इसके 3-Door बाले वेरिएंट की सेल्स पर भी असर पड़ रहा है, उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा थार फाइव डोर को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है.
Citroen Basalt
सिट्रोएन की यह कार कूपे वर्जन के साथ आएगी. भारत में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अभी हालहि में इस कूपे को बिना Camouflage के देखा गया था. लांच डेट की बात की जाए तो उम्मीद है कि कंपनी इस गाड़ी को जुलाई तक लांच कर सकती है.
Tata Curvv
टाटा की इस कूपे का भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहें हैं. भारत में धीरे धीरे एक नया सेगमेंट जन्म ले रहा है जिसमे महिंद्रा, और सिट्रोएन कि गाड़ियां भी लांच होने बाली है. कंपनी Curvv को इस साल के आखिर में पेश कर सकती हैं.
Maruti Suzuki Dzire
भारत की एकमात्र यह एकलौती सेडान है जो अभी भी भारत में सेल्स के मामले में राज कर रही है. काफी दिन से कंपनी द्वारा इसके नए जनरेशन को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन स्विफ्ट के लांच होने के बाद अब उम्मीद है की मारुति इसको जुलाई या अगस्त में पेश कर सकती है.
Tata Altroz Racer Edition
टाटा अपनी हैचबैक (Altroz) के पावरफुल वैरिएंट को इसी महीने लांच कर सकती है जिसका मुकाबला हुंडई i20 के N लाइन वैरिएंट से होगा.