Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जनपद के सात कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने हनुमना जनपद का किया आवश्यक निरीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने अपनी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही दिखाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. दरअसल मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत हनुमना का औचक निरीक्षण किया गया.
कलेक्टर दोपहर 12:15 पर हनुमना जनपद कार्यालय पहुंचे और औचक निरीक्षण दौरान पाया गया कि कार्यालय के सात कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं जिस पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है.
ALSO READ: MP Weather Update: रीवा सतना मऊगंज सहित सीधी में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
नोटिस का तीन दिवस के भीतर जवाब न देने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है, दरअसल कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थी कि जनपद पंचायत हनुमना में पदस्थ कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाही दिखाते हुए ड्यूटी से गायब रहते हैं.
जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया और पाया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में पदस्थ सात कर्मचारी गायब है. ऐसे में सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में आबकारी विभाग इस दिन करेगा राजसात वाहनों की नीलामी
इन कर्मचारियों को दिया गया नोटिस
- आरके सिंह – बीपीओ
- अजय पटेल – समग्र अधिकारी
- बसंत लाल पटेल – सहायक लेखाधिकारी
- प्रतिभा सिंह – बी. सी. आवास
- अनुज कुमार शुक्ला – सहायक ग्रेड 2
- अर्जुन सिंह – सहायक ग्रेड 3
- अभिषेक द्विवेदी – सहायक ग्रेड 3