Rewa News: यात्रीगण हो जाएं सावधान! बसों में सक्रिय हुए जेब कतरे, क्लीनर बनाकर उड़ाए लाखों के गहने
मऊगंज जिले के हनुमना में बड़ी वारदात बदमाशों ने बस से बैग काटकर महिला के जेवरात किए पार, पीड़ित ने पुलिस थाना पहुंचकर लिखी रिपोर्ट
Rewa News: अगर आप भी कहीं आने-जाने के लिए बस की यात्रा करते हैं तो कृपया सावधान हो जाइए वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है कुछ ऐसा ही मामला मऊगंज जिले में देखने को मिला है जहां बस की यात्रा कर रही एक महिला को 7 से 8 लाख रुपए की चपत लगी है.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना बस स्टैंड से सामने आया है जहां बस में सवार होकर सीधी जा रही एक महिला के बाग से लाखों रुपए कीमत का जेवरात अज्ञात बदमाशों ने बैग काटकर पर कर दिया जब महिला इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाना हनुमना पहुंची तो उसकी शिकायत तक नहीं सुनी गई, महिला का कहना है अगर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करती है तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता है.
ALSO READ: MP News: उच्च शिक्षा विभाग ने लागू किया नया ड्रेस कोड, जींस पैंट टीशर्ट पर लगी रोंक
मऊगंज निवासी सुभा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर तकरीबन 12 बजे हनुमना बस स्टैंड से अपने मायके जाने के लिए बस में सवार हुई थी इसी दौरान एक युवक बस का क्लीनर बनकर आया और उसका बैग दूसरे स्थान पर ले जाकर सुरक्षित रखने की बात कही महिला ने भरोसे में आकर बैग उसे दे दिया जिसमें महिला के तकरीबन 6 से 7 लाख रुपए कीमती जेवरात थे.
महिला ने बताया कि जब वह अमिलिया अपने मायके पहुंची तो उसका बैग ब्लेड या चाकू से कटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात सहित कुछ कपड़े गायब थे जिसके बाद महिला के होश उड़ गए और उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजन उन्हें लेकर सीधे हनुमना थाने पहुंचे जहां मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने उन्होंने अपने साथ हुई घटना को बताया पुलिस कर्मी महिला के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जब बदमाशों की तलाश की गई तो बदमाश बैग लेकर जाते नजर आ रहे थे.
मऊगंज जिले के हनुमना में बस में सवार होकर मायके जा रही महिला का बैग काटकर 7 से 8 लाख रुपए के जेवरात चोरों ने किया पार #REWA #MAUGANJ #MPNEWS pic.twitter.com/cb4mFwdMEV
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 7, 2024
ALSO READ: Cat Viral Video: शाही अंदाज में बाइक पर बैठी बिल्ली, Attitude देख लोगों के उड़ गए होश
वहीं पुलिस ने पीड़िता की अब तक शिकायत नहीं दर्ज की है, पीड़िता ने बताया कि उसके मायके में शादी थी जिसमें वह शामिल होने के लिए जा रही थी, इस पूरे मामले में अगर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने का प्रयास करें तो पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच सकते हैं और एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.
ALSO READ: Mauganj News: घर से विद्यालय के लिए निकले थे शिक्षक बीच रास्ते से हुए लापता, परिजन पहुंचे पुलिस थाना
One Comment