Mauganj News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने हाथों से चमकाया शौचालय, वीडियो हुआ वायरल
Rewa Sansad Janardan Mishra Video: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मऊगंज जिले के सीतापुर में हाथों से विद्यालय का शौचालय साफ किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Mauganj News: शौचालय सफाई के मामले में खूब नाम कमाने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardan Mishra) एक बार फिर चर्चा में आ गए, इस बार फिर सांसद जनार्दन मिश्रा ने गंदे शौचालय को हाथों से चुटकियों में चकाचक साफ कर डाला.
दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिले के सीतापुर ग्राम पंचायत के डुंडा दुआरी गांव का है जहां दो दिन पहले केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से 25 लोग बीमार हुए थे घटना की जानकारी लगने के बाद रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बीमार लोगों का हाल जानने मऊगंज जिले के सीतापुर ग्राम पंचायत के डूडा दुआरी गांव पहुंचे इस दौरान उन्होंने गांव वालों से मिलकर उनका हाल जाना और मदद का भरोसा जताया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, नोटिस की अवहेलना करने पर भेजा जेल
लेकिन तभी उनकी नजर विद्यालय में बने शौचालय पर पड़ी और सांसद खुद को रोक नहीं पाए उन्होंने बिना समय गवाई अपने हाथों से शौचालय को चुटकियों में चकाचक साफ कर डाला, इस दौरान सांसद ने ना तो ब्रश का इस्तेमाल किया और ना ही हाथों में ग्लव्स पहना.
बाद में उनके हाथ झाड़ू लगा और फिर उन्होंने झाड़ू से भी शौचालय के कोने-कोने की सफाई कर डाली, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा शौचालय की सफाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जनार्दन मिश्रा के इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रक्रिया मिल रही है.
“शिवम शुक्ला नाम के फेसबुक यूजर लिखते हैं मस्त साफ हो गया जय हो सांसद जी तो वही विवेक त्रिपाठी नाम के फेसबुक यूजर लिखते हैं लैट्रिन साफ करने वाला ब्रश तो ले लीजिए आदरणीय”
ALSO READ: मऊगंज जिले में आयोजित हुआ भारतीय मजदूर संघ का प्रथम सम्मेलन, श्यामा चरण शुक्ला बनाए गए जिला अध्यक्ष
पहले भी कई बार शौचालय साफ कर चुके हैं जनार्दन मिश्रा
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पहले भी शौचालय की सफाई को लेकर सुर्खियों में रहे हैं जनार्दन मिश्रा की कई ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं जिनमें वह बिना किसी ग्लव्स के हाथों से शौचालय की सफाई करते हुए देखे गए थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पांच पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश