Least Selling Car: जून 2024 का महीना इन गाड़ियों के लिए रहा खराब, इस एसयूबी को किसी ने भी नहीं खरीदा, जानिए डिटेल
भारत की 5 ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी बिक्री जून 2024 के महीने में सबसे कम हुई है. एक गाड़ी तो ऐसी है जिसे किसी ने भी नही खरीदा
Least Selling Car: हम अक्सर बात करतें हैं कि किस महीने कौन सी गाड़ी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. लेकिन आज हम बात करेंगे कि जून के महीने में वो 5 कौन सी गाड़ियां हैं जिनकी बिक्री सबसे कम हुई.जून 2024 का महीना ज्यादातर गाड़ियों के लिए बहुत अच्छा रहा लेकिन वहीं कुछ गाड़ियों के लिए खराब भी रहा.
लेकिन यह महीना एक ऐसी कंपनी है जिसके लिए सबसे ज्यादा खराब रहा. क्योंकि इस महीने इस कंपनी की एक एसयूवी ऐसी है जिसकी 1 सिंगल यूनिट भी किसी ने नही खरीदा. आज हम बात करेंगे 5 उन गाड़ियों के बारे में जिनकी बिक्री इस महीने सबसे कम हुई.
Least Selling Car june 2024
5. Volkswagen Tiguan
Volkswagen की यह एक प्रीमियम एसयूवी है जिसमे अल्ट्रा लक्सरी फील के साथ साथ लक्सरी फीचर्स और काफी अच्छा ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है. अगर इस गाड़ी की बिक्री की बात करें तो जून 2024 में इस गाड़ी की 85 यूनिट की सेल्स हुई है.
4. Citroen C3
सिट्रोएन की C3 इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर है क्यों कि इस गाड़ी की सेल्स भी जून के महीने में काफी कम हुई है. सिट्रोएन भारत के लिए एक नई कंपनी है और शायद भारत के ग्राहकों का भरोसा जीतने में थोड़ा समय लगे. क्यों कि भारत के लोगों को वैल्यू फ़ॉर मनी गाड़ियों के साथ साथ फीचर्स बाली गाड़ियां पसंद हैं
और कहीं न कहीं सेगमेंट के हिसाब से इस गाड़ी में फीचर्स की कमी दिखाई देती हैं. इस महीने Citroen C3 की 77 यूनिट की सेल्स हुई है.
ALSO READ: Renault Duster: भारत में आने से पहले ही हुआ डस्टर का क्रैश टेस्ट, रेटिंग कोई खास नही, जानें डिटेल
3. Jeep Meridian
जीप की इस 7 सीटर एसयूवी की जून 2024 के महीने सिर्फ 65 यूनिट की बिक्री हुई है.
2. Mahindra Marazzo
महिंद्रा की यह ऐसी एकलौती गाड़ी है जिसकी बिक्री सबसे कम हुआ करती हैं. वजह शायद लुक का भी हो सकता है. लेकिन अगर इस गाड़ी के इंटीरियर और ड्राइव एक्सपीरिएंस की बात की जाए तो यह लोगों को इन दोनों मामलों में काफी बेहतर लगती हैं. बैसे महिंद्रा ने इस गाड़ी को वेबसाइट से हटा दिया है
लेकिन अगर इसके फेसलिफ्ट या नए जनरेशन को लांच किया जाए तो यह अपने सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर दे सकती हैं. सेल्स की बात की जाए तो जून 2024 के महीने इस गाड़ी की सिर्फ 12 यूनिट बिक्री हुई है.
ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
1. Citroen C5 Aircross
जून के महीने की यह एक मात्र ऐसी गाड़ी है जिसको इस पूरे महीने में किसी एक इंसान ने भी नहीं खरीदा. इस महीने इस गाड़ी की सेल्स 0 यूनिट की हुई है.
चीखती आवाजें की राय: जून का महीना कुछ गाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा, लेकिन वही कुछ गाड़ियों के लिए काफी बेकार भी साबित हुआ. आज हमने बात की उन पांच गाड़ियों के बारे में जिनकी सेल्स इस महीने सबसे कम हुई है. इस लिस्ट में कुछ ऐसी गाड़ियां आई है जो प्रीमियम तो हैं लेकिन माइलेज नही,
पेट्रोल इंजन है लेकिन डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं क्योंकि भारत में ज्यादातर ऐसे ग्राहक भी हैं जिन्हें डीजल इंजन काफी ज्यादा पसंद भी है और उन्हें डीजल इंजन में बेहतर माइलेज भी मिलती है, साथ ही कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जो कीमत के हिसाब से फीचर्स ऑफर नहीं करती.
शायद यही वजह है कि इन गाड़ियों की सेल्स इस महीने सबसे कम हुई है. बात की जाए महिंद्रा Marazzo की तो इस गाड़ी का अगर कोई फेसलिफ्ट आ जाये तो यह गाड़ी भी मार्केट में धूम मचा सकती है.
3 Comments