MP News: इन मध्य प्रदेश की इन सरकारी स्कूलों को मिलेगा विशेष अनुदान, मोहन सरकार की पहला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला एमपी की 94 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को मिलेगा विशेष अनुदान
MP News: मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों को विशेष अनुदान देने की तैयारी चल रही है मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के 94000 से अधिक सरकारी स्कूलों को 10 से लेकर 75 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा, इसी के साथ ही अब एमपी की सरकारी स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी जिसके लिए ₹15000 अलग से दिए जाएंगे, जिसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
मोहन सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश की ऐसी सरकारी स्कूल जिसके अंतर्गत 30 विद्यार्थियों के नामांकन वाले स्कूलों को 10 हजार, 31 से 100 नामांकन वाले स्कूलों को 25000 और 101 से 250 नामांकन वाले स्कूलों को 50 हजार एवं 251 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों को 75000 का विशेष अनुदान दिया जाएगा.
ALSO READ: JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में प्रवेश का सुनहरा अवसर, जानिए योग्यता
यहां खर्च होगी अनुदान की राशि
- स्कूल चले अभियान पर 10%
- विद्यालय की स्टेशनरी में 5%
- साफ सफाई पर अनुदान का 10% हिस्सा
- भवन के मेंटेनेंस में 30%
- साला प्रबंधन समिति एवं राष्ट्रीय दिवसों के आयोजन पर 10%
- विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं पर 10%
- 20% की रस कलर चौक एवं पुस्तकों पर
- अतिरिक्त ₹2000 खिड़की दरवाजों की मरम्मत पर
- ढाई हजार बस्तर मुक्ति दिवस के लिए
- 3000 बूथ और एक क्लब के लिए
- खेलकूद की गतिविधियों के लिए ₹5000
3 Comments